हार्टिकल्चर की लापरवाही से पॉकेट 7 सेक्टर 82 में जिम फ्लोर और पार्क बदहाल
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, बुधवार 5 नवंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गौतमबुद्ध नगर। पॉकेट 7 सेक्टर 82 में हार्टिकल्चर विभाग द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि यहां पर जिम की टाइल्स पिछले दो साल से खराब पड़ी हैं। इसके लिए लगातार अधिकारियों को शिकायती पत्र दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिम की टाइल्स पूरी तरह से बैंड हो गई हैं और उखड़ गई हैं जिससे फ्लोर पर चलना भी मुश्किल हो रहा है। बार बार आश्वासन दिया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके अलावा दो वर्ष से अधिक समय से पार्कों के पेड़ों की छटाई नहीं हुई है और ना ही पार्कों में पानी लगाया जा रहा है जिससे पार्क पूरी तरह खत्म हो गए हैं। बीच बीच में पार्कों की सफाई जरूर हो जाती है बकाया कोई कार्य नहीं हो रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मिलकर जल्द इन समस्याओं की शिकायत की जाएगी।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें