आईएमएम इंडिया के पहले संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में होगा

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, बुधवार 6 अगस्त 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। भारतीय इंटीरियर एवं फर्नीचर उद्योग में विकास के अगले चरण को गति प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए प्रीमियर बी2बी प्लेटफॉर्म ‘आईएमएम इंडिया’ का आधिकारिक लॉन्च नई दिल्ली के इंडिया हेबिटेट सेंटर में हुआ। उद्योग जगत के मुख्य हितधारकों की मौजूदगी में कोलनमेस्से द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में यह लॉन्च किया गया, जिसने ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जो देश भर में इनोवेशन, आपसी सहयोग एवं उद्योग जगत के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आईआईएम इंडिया का लॉन्च जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री भरत दिनेश, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष श्री एससी रल्हन और कोलनमेस्से प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मिलिंद दीक्षित की उपस्थिती में हुआ। 

लॉन्च के अवसर पर श्री मिलिंद दीक्षित, मैनेजिंग डायरेक्टर, कोलनमेस्से प्रा. लिमिटेड ने कहा आईएमएम इंडिया ऐसे समय में विश्वस्तरीय इनोवेशन एवं भारतीय प्रतिभा को एक मंच पर लाया है जब देश का इंटीरियर डिज़ाइन मार्केट 2033 तक दोगुना होकर 71 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। भारत में डिज़ाइन-उन्मुख जीवनशैली की बढ़ती मांग के बीच कोलनमेस्से ग्लोबल की विशेषज्ञता के साथ हम ऐसा मंच लेकर आए हैं जो देश में इंटीरियर के भविष्य को पूरी तरह से बदल देगां।”

इस मौके पर मौजूद फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (एफआईसीओ) एस.सी. रहलान ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि, “ट्रंप के टैरिफ से भारतीय एक्सपोर्टर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि चीन के बाद अमेरिका हमारा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। इस बीच सरकार ने निर्यातकों को बचाने के लिए एक बड़ी योजना बना रही है। यह योजना लगभग 20,000 करोड़ की होगी। सरकार का लक्ष्य है कि सितंबर तक इस योजना को शुरू कर दिया जाए। इसका मकसद है कि दुनिया भर में ट्रेड में होने वाले उतार-चढ़ावों से भारतीय निर्यातकों को बचाया जा सके।

जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत दिनेश ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘भारतीय कारीगरी एवं निर्यात को बढ़ावा देने वाले संगठन के रूप में हमें खुशी है कि हम कोलनमेस्से के साथ मिलकर आईएमएम इंडिया का आयोजन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम भारतीय इंटीरियर कारोबार के लिए महत्वपूर्ण कदम है, जो हमारे सदस्यां एवं उद्योग जगत को बेजोड़ विश्वस्तरीय मंच प्रदान करेगा। आईएमएम इंडिया के पहले संस्करण का आयोजन 11 से 14 मार्च 2026 में नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभुमि में होगा, जो भारत के सबसे आधुनिक ब्राण्ड्स एवं भावी इंटीरियर समाधानों को एक मंच पर लेकर आएगा। 

श्री भारत दिनेश, प्रेज़ीडेन्ट- जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने कहा भारतीय कारीगरी एवं निर्यात को बढ़ावा देने वाले संगठन के रूप में हमें खुशी है कि हम कोलनमेस्से के साथ मिलकर आईएमएम इंडिया का आयोजन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम भारतीय इंटीरियर कारोबार के लिए महत्वपूर्ण कदम है, जो हमारे सदस्यां एवं उद्योग जगत को बेजोड़ विश्वस्तरीय मंच प्रदान करेगा। यह भारतीय डिज़ाइन की समृद्धि एवं विविधता को दर्शाने, अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियों को बढ़ावा देने तथा विश्वस्तरीय बाज़ारों में हमारी मौजूदगी को सशक्त बनाने का अनूठा अवसर है। आईएमएम इंडिया विश्वस्तरीय इंटीरियर समाधानों की व्यापक प्रदर्शनी है, जिसमे घर, आउटडोर एरिया के लिए फर्नीचर जैसे अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर, लैम्प एवं लाइटिंग, वॉल एवं फ्लोर कवरिंग, होम डेकोर एवं अस्थेटिक्स, ओकेज़नल एवं सिंगल फर्नीचर पीस आदि पेश किए जाएंगे। इसके अलावा इस प्रदर्शनी में रिप्रोड्यूस्ड फर्नीचर, बाथरूम एक्सेरीज़ एवं प्रोडक्ट्स, किचन समाधान एवं कलाकृतियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। यह बायर-सैलर मीट, बिज़नेस वार्ता एवं साझेदारियों के माध्यम से भारतीय निर्माताओं एवं मुख्य निर्णय-निर्माताओं के बीच प्रत्यक्ष नेटवर्किंग को भी बढ़ावा देगा। भारतीय ओद्यौगिक संगठनों जैसे जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, ईस्टर्न यूपी एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, द हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन-मुरादाबाद एंड बगरू इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा समर्थित ‘आईएमएम इंडिया’ देश के तेज़ी से विकसित होते इंटीरियर एवं फर्नीचर मार्केट को विश्वस्तरीय इनोवेशन्स के साथ जोड़गा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही