फिल्म समीक्षा : सायरा खान केस (मुस्लिम समाज में 3 बार तलाक के खिलाफ कोर्ट का निर्णय पर आधारित फिल्म)
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शनिवार 11 अक्टूबर 2025, फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। फिल्म सायरा खान केस जो सिनेमाघरों में 10 अक्टूबर 2025 को प्रदर्शित हुई है। फिल्म सायरा खान केस बुधवार 8 अक्टूबर 2025 को विशेष प्रेस शो फिल्म डिवीज़न ऑडिटोरियम महादेव रोड में मुझे देखने का अवसर मिला। फिल्म सायरा खान केस में ऐक्टर:रजनीश दुग्गल,पूनम दुबे, आराधना शर्मा, करण राजदान, राजीव वर्मा इत्यादि मुख्य कलाकार हैं फिल्म का निर्देशन करण राजदान ने किया है फिल्म की अवधि 2 घंटे 11 मिनट है। फिल्म सायरा खान केस 2025 में बनी भारतीय हिंदी भाषा की सामाजिक नाट्य फिल्म है। फिल्म सायरा खान केस लंबे समय से ट्रिपल तलाक का मुद्दा न केवल समाज में, बल्कि फिल्मों की कहानियों में भी महत्वपूर्ण रहा है। भारत में इसे मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है, जो तलाक-ए-बिद्दत (एक ही बार में तीन तलाक कहने की प्रक्रिया) को दंडनीय अपराध बनाता है। इस्लाम में भी तलाक-ए-बिद्दत को नापसंद और गुनाह माना जाता है, क्योंकि यह शरीयत के नियमों के खिलाफ है। यह वही मामला है जिसमें पूर्व चीफ जस्टिस स्वाति चौहान ने 2014 में अपनी अदालत में तलाक-ए-बिद्दत को खारिज करने वाला ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। जिसे राजनितिक दलों ने 3 बार तलाक के नाम से अपनी पीठ थपथपाया था और समाज के एक वर्ग को गलत बताकर उसका राजनितिक लाभ लिया जबकि समाज का वो वर्ग खुद उस तलाक के खिलाफ रहा है। तत्कालीन चीफ जस्टिस स्वाति चौहान ने उसी वर्ग समाज के नियमों के आधार पर फैसला सुनाया था ना की उस वर्ग के खिलाफ फैसला लिया परन्तु राजनीति तो राजनीति ही है। फिल्म सायरा खान केस को समाज के सभी वर्गों को जाकर देखना चाहिए ताकि 3 बार तलाक के मामले को समझ सके। फिल्म की कहानी किस विषय पर है को शायद अब मेरे सभी पाठक समझ चुके होंगे फिल्म को देखने का मजा खराब ना हो इसलिए इस फिल्म की पूरी कहानी आपको नहीं बता रही हूँ। फिल्म को आप अपने परिवार व् दोस्तों के साथ सिनेमाघरों में जाकर बडे पर्दे पर देखने का अलग मजा आएगा। मैँ फिल्म को पांच में से तीन स्टार देती हूँ। पर अगर किसी राजनितिक दल द्वारा किसी एक वर्ग को नीचा दिखाकर उसका लाभ लेने वाले का पर्दा फाश कर सच्चाई दिखाने वाली फिल्म के दर्शकों के लिए इस फिल्म को पांच में से साढ़े चार स्टार देती हूँ। और सभी को सुझाव देती हूँ इस फिल्म को बड़े परदे पर जाकर अवश्य देखें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें