संत साईं चंदू राम साहिब का निधन, सिंधी समाज सहित देश में शोक
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, सोमवार 20 अक्टूबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), लखनऊ। सिंधी समाज के जाने माने संत साईं चंदू राम साहिब का निधन हो गया उनके निधन पर सिंधी समाज सहित पुर देश में शोक मनाए गयी इमके निधन पर उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पहुंचे उन्होंने कहा संत साईं चंदू राम साहिब का निधन सिंधी समाज सहित पुरे देश का एक बड़ा नुक्सान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती कियोंकि संत साईं चंदू राम साहिब जी का जीवन करुणा, सेवा और सद्भावना का प्रतीक रहा। उन्होंने न केवल भक्ति का मार्ग दिखाया, बल्कि जीवन को सादगी, सत्य और प्रेम से जीने की प्रेरणा दी। उनके वचनों ने अनगिनत लोगों के जीवन में प्रकाश फैलाया उन्होंने सिखाया कि धर्म वह नहीं जो शब्दों में हो, बल्कि वह है जो कर्मों में झलके। साईं जी का हर कार्य मानवता की सेवा के लिए था चाहे वह जरूरतमंदों की मदद हो, समाज में एकता का संदेश देना हो या युवाओं को सही मार्ग पर प्रेरित करना हो। उनकी सरलता, विनम्रता और आत्मिक शक्ति सदैव हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगी। आज भले ही साईं चंदू राम साहिब जी हमारे बीच शारीरिक रूप से नहीं हैं परंतु उनकी शिक्षाएँ, उनके संस्कार, और उनका प्रेम हमारे हृदयों में सदा अमर रहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें