नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम में स्तन कैंसर पर जागरूकता अभियान
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शनिवार 11 अक्टूबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गुड़गांव। स्तन कैंसर आज भी दुनिया भर में और भारत में महिलाओं में सबसे आम कैंसर बना हुआ है, जो कुल महिला कैंसर मामलों का लगभग 28% है। आईसीएमआर और ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी 2024 के आंकड़ों के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 2.1 लाख नए मामले और 92,000 मौतें दर्ज की जाती हैं। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इसकी दर सबसे अधिक है, जहां प्रति 1 लाख महिलाओं पर लगभग 179 मामले सामने आते हैं। हालांकि उपचार में काफी प्रगति हुई है, लेकिन भारत में आधे से अधिक महिलाओं का निदान अभी भी कैंसर के अंतिम चरणों में होता है, जिससे मृत्यु दर प्रति 1 लाख महिलाओं पर 43–45 तक पहुंच जाती है। वैश्विक स्तर पर, स्तन कैंसर फेफड़ों के कैंसर को पछाड़कर सबसे अधिक पाए जाने वाले कैंसर के रूप में उभरा है, जिसके हर साल करीब 26 लाख नए मामले और 6.7 लाख मौतें होती हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन की ग्लोबल ब्रेस्ट कैंसर इनिशिएटिव का उद्देश्य समय पर जांच, शीघ्र निदान और सभी के लिए समान उपचार सुविधा सुनिश्चित कर हर साल 2.5% तक मृत्यु दर में कमी लाना है। वर्ल्ड ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस माह के तहत इस वर्ष अक्टूबर का विषय है “क्लोज द केयर गैप”, जो जागरूकता बढ़ाने, नियमित जांच कराने और समय पर उपचार से बेहतर परिणाम पाने की आवश्यकता पर बल देता है।इस वैश्विक अभियान के समर्थन में, नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक अपने भवन को गुलाबी रोशनी से सजाया है, ताकि स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके और कैंसर से जूझ रहीं महिलाओं तथा सर्वाइवर्स के प्रति एकजुटता दिखाई जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें