फेडएक्स ने सक्षम के ज़रिए भारत में समान अवसरों को दी नई उड़ान

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शुक्रवार 11 जुलाई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (फेडएक्स) भारत में समावेशी उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए यूनाइटेड वे मुंबई के प्रमुख कार्यक्रम ‘सक्षम’ के साथ साझेदारी जारी रखे हुए है। यह कार्यक्रम पहले कठिन हालात से गुजरने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया था, लेकिन अब यह हर लिंग और सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के लोगों को कौशल और आत्मनिर्भरता के जरिए आगे बढ़ने का अवसर दे रहा है। फेडएक्स मिडल ईस्ट, भारतीय उपमहाद्वीप और अफ्रीका (ऑपरेशंस एवं प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग) के वाइस प्रेसिडेंट सुवेंदु चौधरी ने कहाफेडएक्स में हमारा विश्वास है कि हम ऐसे अवसर और माहौल तैयार करें जहां हर किसी को आगे बढ़ने, योगदान देने और अपनी असली पहचान के साथ पहचाने जाने का मौका मिले। यही हमारे लिए बेहतर कल का रास्ता है—हमारी कंपनी और हमारे समुदायों दोनों के लिए। सक्षम अपने चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुका है और यह सभी के लिए समान अवसर देने वाले एक सशक्त म...