Avro India ने किया नई मिसाल कायम
भारत की सबसे बड़ी फ्लेक्सिबल प्लास्टिक रीसाइक्लिंग यूनिट के साथ कचरे को संपदा में बदलने की शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शुक्रवार 9 जनवरी 2026 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। देश में प्लास्टिक-मोल्डेड फर्नीचर बनाने वाली अग्रणी कंपनी, Avro India Limited ने आज गाजियाबाद में अत्याधुनिक सुविधाओं वाली अपनी ग्रीनफील्ड रीसाइक्लिंग फैसिलिटी का शुभारंभ किया। इस पहल के साथ कंपनी अब भारत में पर्यावरण से जुड़ी सबसे बड़ी चुनौती, यानी मुश्किल से प्रोसेस होने वाले प्लास्टिक कचरे की रीसाइक्लिंग का समाधान निकालने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फैसिलिटी का संचालन AVRO रीसाइक्लिंग लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जो Avro India Limited की 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इस फैसिलिटी में भारत का सबसे बड़ा फ्लेक्सिबल प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्लांट स्थित है, जिसकी मौजूदा प्रोसेसिंग क्षमता हर महीने 500 मीट्रिक टन (MTPM) है। कंपनी ने वित्त-वर्ष 2025-26 की चौथी तिमाही तक इस क्षमता को बढ़ाकर 1,000 MTPM करने की योजना बनाई है। इस रीसाइक्लिंग प्लांट में अब तक ₹25 करोड़ का पूंजीगत निवेश...