दीदी की रसोई ट्रस्ट ने दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह का किया आयोजन

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 18 अक्टूबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गौतमबुद्ध नगर। प्यार और गरिमा के साथ मानवता की सेवा" के प्रति समर्पित दीदी की रसोई ट्रस्ट ने आज, [आज की तिथि], सेक्टर 14 क्लब (RWA), नोएडा में अपने भव्य 'दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह' का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मयोगियों को ट्रस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया और ट्रस्ट के सराहनीय कार्यों का उत्सव मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि नोएडा के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) श्री प्रवीण कुमार सिंह थे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां दीं। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमती रितु सिन्हा, महासचिव श्री सुरेश अग्रवाल , कोषाध्यक्ष भरत मोहापात्रा और समस्त टीम सदस्य मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ACP प्रवीण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में दीदी की रसोई ट्रस्ट द्वारा पिछले कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "यह ट्रस्ट समाज के लिए बहुत काम कर र...