धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल में पत्नी का पति को जीवनरक्षक किडनी का उपहार

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 29 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। सच्चा प्रेम और त्याग का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, 59 वर्षीय कृष्ण कुमार गुप्ता को उनकी पत्नी से जीवन का सबसे बड़ा उपहार मिला, एक किडनी, जिसने उन्हें दोबारा जीने का अवसर दिया। दिल्ली स्थित धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सफल ट्रांसप्लांट सर्जरी के साथ श्री गुप्ता की बीमारी से लड़ाई समाप्त हुई और उनके जीवन का एक नया अध्याय शुरू हुआ। इस अवसर पर धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल के वरिष्ठ सलाहकार एवं निदेशक नेफ्रोलॉजी, डॉ. लक्ष्मी कांत झा ने कहा किडनी डोनर और रिसिपिएंट जैसी परिस्थितियाँ ही असली परीक्षा होती हैं। श्रीमती गुप्ता का यह निस्वार्थ उपहार, सच्चे प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट के निदेशक और वरिष्ठ सलाहकार डॉ. यासिर रिज़वी ने कहा, श्रीमती गुप्ता जैसी हर लिविंग डोनर, ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे हज़ारों मरीजों के लिए उम्मीद की किरण बनती हैं। उनका निर्णय दिखाता है कि जीवन का उपहार दूसरों से साझा करके हम कितनी बड़ी सकारात्मकता फैला सक...