MoHUA और GRIHA काउन्सिल भारत के शहरों में स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए तैयार
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 4 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। GRIHA (ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हेबिटेट असेसमेन्ट) का प्रबन्धन करने वाली GRIHA काउन्सिल, जिसे भारत के अपने ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग सिस्टम के रूप में जाना जाता है, ने नई दिल्ली में अपने प्रमुख कार्यक्रम GRIHA समिट के 17वें संस्करण का उद्घाटन किया। ‘इनोवेट टू एक्ट फॉर अ क्लाइमेट रेज़िलिएन्ट वर्ल्ड’ विषय पर आधारित इस सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय लीडर्स को एक मंच पर लाकर भारत के पर्यावरण के लिए बड़े पैमाने पर जलवायु अनुकूल समाधानों को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर श्री श्रीनिवास कटिकिथाला, माननीय सचिव, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार, ने कहा हम मानव के इतिहास में सबसे बड़ा बदलाव देख रहे हैं एक बदलाव जो अगले दशक में दिखाई देगा तथा इस बात को नया आयाम देगा कि मानवता कैसे रहती है, कैसे निर्माण करती है और कैसे अपने आप को बनाए रखती है। इस शहरी बदलाव का पैमाना एवं गति वास्तव में अप्रत्याशित है, यह अपने साथ कई विश्वस्तरीय चुनौतियां लेकर आती है।...