फिल्म समीक्षा : परम सुंदरी

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , रविवार 31 अगस्त 2025, फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। फिल्म परम सुंदरी जो सिनेमाघरों में 29 अगस्त 2025 को प्रदर्शित हुई है। फिल्म परम सुंदरी शुक्रवार को विशेष प्रेस शो डिलाइट डायमंड में मुझे देखने का अवसर मिला। फिल्म परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा (परम सचदेव), जान्हवी कपूर (थेक्केपट्टू सुंदरी दामोदरन पिल्लई), संजय कपूर (परम के पिता परमीत सचदेव), रेन्जी पणिक्कर (भार्गवन नायर), सिद्धार्थ शंकर (वेणु नायर), मनजोत सिंह (जग्गी), अभिषेक बनर्जी (शेखर), इनायत वर्मा (अम्मू) इत्यादि मुख्य कलाकार हैं फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है फिल्म की पटकथा तुषार जलोटा और अर्श वोरा की हैं और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन ने इसका निर्माण किया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिला है जिसका मतलब है कि इसे सभी लोग देख सकते हैं। हालांकि 13 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता के मार्गदर्शन की ज़रूरत है। और फिल्म की अवधि लगभग 136 मिनट है। फिल्म परम सुंदरी 2025 में...