फिल्म समीक्षा : इक्कीस (एक शहादत की कहानी)
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शुक्रवार 2 जनवरी 2026, फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। फिल्म इक्कीस जो सिनेमाघरों में 1 जनवरी 2026 को प्रदर्शित हुई है। फिल्म इक्कीस सोमवार 29 दिसम्बर 2025 को विशेष प्रेस शो PVR सलेक्ट सिटी वॉक, दिल्ली में मुझे देखने का अवसर मिला। फिल्म इक्कीस में अगस्त्य नंदा (अमिताभ बच्चन का नाती), धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया, इत्यादि मुख्य कलाकार हैं। फिल्म इक्कीस को श्रीराम राघवन देवेंद्र मालवीय द्वारा निर्देशित और दिनेश विजन और बिन्नी पड्डा द्वारा निर्मित यह फिल्म जिसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। यह फिल्म 21 साल की उम्र में परमवीर चक्र पाने वाले कैप्टन अरुण खेतरपाल जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के नायक की वीरगाथा पर आधारित है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A प्रमाण-पत्र मिला है, जिसका मतलब है कि यह फिल्म 13 साल और उससे ऊपर के बच्चे अपने माता-पिता के मार्गदर्शन में देख सकते हैं। सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलावों के साथ इसे पास किया है, जिसमें भारत-पाकिस्तान से जुड़ा एक 15 सेकंड का डायल...