सिंधी चेटी चंड मेला का सिंधी रॉयल क्लब पंजाबी बाग़ में करेगा आयोजन

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, सोमवार 8 अप्रैल 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। सिंधी चेटी चंड मेला का आयोजन रविवार 13 अप्रैल 2025 को पंजाबी बाग पार्क, रिंग रोड, पंजाबी बाग, नई दिल्ली में सिंधी रॉयल क्लब अपने सहयोगी सिंधी जागृत सभा के सहयोग से आयोजन करेगा। इसकी जानकारी कार्यक्रम के आयोजक सिंधी रॉयल क्लब के अध्यक्ष श्री विनोद नयनवानी ने पत्रकार वार्ता में दिया उन्होंने आगे बताया इस सिंधी चेटी चंड मेला में सिंधी व्यंजन सहित सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें मुंबई, अहमदाबाद, अजमेर, दिल्ली के सिंधी मशहूर कलाकारों द्वारा कार्यक्रम होगा। आगे श्री विनोद नयनवानी ने कहा ऐसे कार्यक्रम होने से समाज के लोगों के अंदर हुनर और अपनी कला दिखाने का जोश आता है और साथ ही साथ सिंधी समाज की संस्कृति और कला की विरासत को अगली पीढ़ी को पहुंचाया जा सकता है। इस अवसर पर सिंधी चेटी चंड मेला के आयोजक के सहयोगी सिंधी जागृत सभा के अध्यक्ष श्री मनोहर बलवानी ने कहा इस कार्यक्रम में सिंधी व्यंजन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंधियत की रंग सिंधी ढोल एवं शहनाई, सिंधी...