आईएचएच 2028 तक भारत में 2000 नए बेड सुविधा उपलब्ध कराएगा

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 30 अगस्त 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। बहुराष्ट्रीय हेल्थकेयर सेवा प्रदाता आईएचएच हेल्थकेयर ने घोषणा की है कि वह 2028 तक भारत में लगभग 2000 नए बेड सुविधा उपलब्ध कराएगा। कंपनी ने यह जानकारी अपने नए ब्रांड आइडेंटिटी (पहचान) के अनावरण के दौरान दी, जिसका उद्देश्य अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में अधिक स्पष्टता और सामंजस्य लाना है। भारत में, आईएचएच फोर्टिस हेल्थकेयर और ग्लेनईगल्स हेल्थकेयर के माध्यम से 11 राज्यों में 35 अस्पतालों और 5,000 से अधिक बिस्तरों का नेटवर्क संचालित करता है। वैश्विक स्तर पर, इसके पास 140 हेल्थकेयर सुविधाएं हैं, जिनमें 10 देशों में फैले 80 से अधिक अस्पताल भी शामिल हैं। आईएचएच ने कहा अपनी बेहतर परिचालन क्षमता, क्लिनिकल उत्कृष्टता और भौगोलिक पहुंच के साथ, आईएचएच भारत में वर्ष 2028 तक लगभग 2,000 नए बेड जोड़ने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना को साकार करने के लिए कदम आगे बढ़ा रहा है, इसके लिए परिचालन और वित्तीय दक्षता का भी उपयोग कर रहा है। आईएचएच हेल्थकेयर के ग्रुप सीईओ, प्रेम कुमार नायर ने जोर दे...