फोर्टिस हेल्थकेयर ने फोर्टिस इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक मेडिसिन किया लॉन्च

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 16 अप्रैल 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। फोर्टिस हेल्थकेयर ने आज ‘फोर्टिस इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक मेडिसिन’ लॉन्च किया है, जो जीनोमिक विज्ञान की क्षमताओं का उपयोग करते हुए देशभर में मरीजों की देखभाल के लिए समर्पित केंद्र होगा। फोर्टिस के उन्नत क्लीनिकल इकोसिस्टम तथा एगिलस डायग्नॉस्टिक की देशव्यापी मौजूदगी के चलते, इस इंस्टीट्यूट में मॉलीक्यूलर हेमेटोलॉजी, ओंकोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पिडियाट्रिक्स, पैथोलॉजी, जीनोमिक वैज्ञानिकों और बायोइंफॉरमेटिक्स तथा एआई (कृत्रिक मेधा) इंजीनियरों समेत मेडिकल एक्सपर्ट्स की मल्टीडिसीप्लीनरी टीम को तैनात किया जाएगा। जीमोमिक्स दुनियाभर में विभिन्न स्पेश्यलिटीज़ जैसे ओंकोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी आदि के क्षेत्रों में चिकित्सा और उपचार के तौर-तरीकों में बदलाव ला रही है। ओंको-जीनोमिक्स की मदद से क्लीनिशयंस कैंसर के जेनेटिक उत्प्रेरकों का पता लगाकर टारगेटेड (लक्षित) थेरेपी दे पाते हैं जो अधिक प्रभावी होने के साथ-साथ पारंपरिक उपचार, जो कि सभी के लिए एक समान होता है, की तुलना में कम टॉक...