संदेश

मई 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सरकारी आदेशों का पालन करेंगे सदर बाजार के व्यापारी : फेस्टा

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 13 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रहे विवाद को लेकर मार्केट में विभिन्न चर्चाएं चल रही है कुछ मार्केट ने  शाम 6 बजे निर्णय लिया है मगर इसको लेकर फेडरेशन का सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एक बैठक की जिसमें फेडरेशन के  चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव सतपाल सिंह मांगा, कमल कुमार, राजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे इस अवसर पर सभी व्यापारियों ने निर्णय लिया जब तक कोई सरकारी गाइडलाइंस नहीं आती सदर बाजार आम दिनों की तरह खुला रहेगा। परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा मार्केट जल्द बंद करने से पैनिक फैसले का और व्यापारियों का भी काफी नुकसान होगा और इससे दिल्ली से बाहर आने वाला व्यापारी भी नहीं आएगा। उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी, सांसद प्रवीण खंडेलवाल जी सहित अनेक अधिकारी और नेता स्थिति पर अपनी नजर रखे हुए हैं। अगर कोई गाइडलाइंस आती है तो हम उसका पूरा पालन करेंगे।

25 से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया गुनगुनालो भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 13 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  भारतीय संगीत जगत के इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन दर्ज हो गया जब जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, समीर अंजान, प्रसून जोशी ,सलीम मर्चेंट ,अरुणा साईराम ,हरिहरन ,आनंद - मिलिंद , मनन शाह , राजू सिंह और संगीत क्षेत्र की 30 से अधिक जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति में "गुनगुनालो" नामक भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन कल्चरल ऐप लॉन्च किया गया। यह भव्य कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड, बीकेसी, बांद्रा के स्टूडियो थिएटर में आयोजित किया गया। गुनगुनालो एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसे कलाकारों ने खुद के लिए और अपने जैसे कलाकारों के लिए बनाया है। यह ऐप न सिर्फ संगीत को समर्पित है, बल्कि कविता, कहानी और अन्य रचनात्मक अभिव्यक्तियों को भी स्थान देता है। इस पर ओरिजिनल कंटेंट, अनरिलीज़ क्लासिक, मार्गदर्शन सत्र, मास्टर क्लास, जैम सेशन, ओपन माइक और फैंस के साथ डायरेक्ट कनेक्शन जैसे फीचर्स होंगे। गुनगुनालो के संस्थापक सदस्यों में जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिं...

फिल्म भूल चुक माफ़ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष स्थान पर

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 13 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  भूल चुक माफ़ ने फिल्म प्रेमियों के बीच काफी उत्साह पैदा किया है, जिसका सबूत हाल ही में IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर आने की इसकी उपलब्धि है। IMDb से यह प्रतिष्ठित मान्यता भारतीय और वैश्विक दर्शकों के बीच फिल्म की व्यापक चर्चा और बढ़ती लोकप्रियता का एक मजबूत संकेतक है। करण शर्मा द्वारा निर्देशित, यह पारिवारिक मनोरंजन वाराणसी की जीवंत पृष्ठभूमि पर रोमांस, हास्य और टाइम-लूप ट्विस्ट का एक अनूठा मिश्रण पेश करता है। अमेज़ॅन एमजीएम स्टूडियो के सहयोग से दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित, भूल चुक माफ़ स्टूडियो की आकर्षक और अभिनव सिनेमा देने की परंपरा को जारी रखती।