संदेश

जनवरी 4, 2026 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान के लांगच गांव में डांगी पटेल समाज की 13वी खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 5 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  डांगी पटेल समाज की 13वीं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन खेल मैदान लांगच पर हुआ। आयोजक कमेटी सदस्य देवीलाल डांगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के क्रिकेट में 36,  वालीबॉल 40 ,कब्बड्डी की 60 टीमों ने भाग लिया कब्बडी में  विजेता गिलुंड टीम रही व उप विजेता नया मायरा की टीम रही।  वॉलीबॉल की विजेता सोमावास रहा, उप विजेता खोड़ीप की टीम रही। बालिका वर्ग में कब्बड्डी में ठिकरिया की टीम विजेता रहीं व उप विजेता कोदीया खेड़ी की टीम रही। इस फाइनल प्रतियोगिता के दिन अंडर 18 पुरुष वर्ग की मैच भी खेले गये जो कब्बड्डी में सतखंडा की टीम विजेता रहीं व रतनपुर उप विजेता रहा ओर वॉलीबॉल में देवरी विजेता व उप विजेता सोमावास की टीम रही , रस्साकसी की विजेता पिनोदडा व उप विजेता सतखंडा रहीं। इस समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष अनिल डांगी ने की , मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं भूमि विकास बैंक,चेयरमैन बद्रीलाल जाट थे।  विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख गब्बरसिंह अहीर,...