फिल्म समीक्षा : हिट द थर्ड केस (Hit-The Third Case)

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शुक्रवार 2 मई 2025 फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। फिल्म हिट द थर्ड केस जो सिनेमाघरों में 1 मई 2025 को प्रदर्शित हुई है। फिल्म को वीरवार को विशेष प्रेस शो में मुझे देखने का अवसर मिला। फिल्म हिट द थर्ड केस में नानी, श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या श्रीनिवास, आदिल पाला,राव रमेश, इत्यादि मुख्य कलाकार हैं फिल्म का निर्देशन सैलेश कोलानू ने किया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए का प्रमाण पत्र दिया है फिल्म की अवधि 2 घंटे और 36 मिनट है। फिल्म हिट द थर्ड केस में नानी और श्रीनिधि शेट्टी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म हिट द थर्ड केस हिट का तीसरा भाग है। फिल्म एक्शन और खून-खराबे से भरपूर है फिल्म में किसी को बेहरमी से मारना आम बात है और इसमें ससपेंस भी भरपूर मात्रा में हैं। फिल्म हिट द थर्ड केस वर्लडवाइड तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। जब आप फिल्म देखना शरू करेंगे तो पूरी फिल्म में शायद सीट नहीं छोड़ेंगे कियोंकि आगे क्या होने वाला है उसकी उत्साहिता बनी रहेगी।...