संदेश

जून 27, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गेल ने रचा इतिहास, बनी पहली सरकारी कंपनी जिसने अपनाई एसएपी की क्लाउड तकनीक

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 28 जून 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  गेल (इंडिया) लिमिटेड ने 25 जून 2025 को एसएपी एस/4 हाना को सफलतापूर्वक शुरू किया। इस औपचारिक लॉन्च को श्री संदीप कुमार गुप्ता, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, गेल ने किया। इस अवसर पर श्री आर.के. जैन (निदेशक - वित्त), श्री दीपक गुप्ता (निदेशक - प्रोजेक्ट्स), श्री आयुष गुप्ता (निदेशक - मानव संसाधन), श्री संजय कुमार (निदेशक - विपणन), श्री राजीव कुमार सिंघल (निदेशक बिजनेस डेवलपमेंट) और श्री रजनेश सिंह (मुख्य सतर्कता अधिकारी) भी मौजूद रहे। इस ऐतिहासिक पल में एसएपी, इंडियन सबकॉन्टिनेंट के प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मनीष प्रसाद और गेल व एसएपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। यह गेल की डिजिटल परिवर्तन यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस मौके पर गेल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप कुमार गुप्ता ने कहा यह एक रणनीतिक कदम है, जो हमें अपने ग्राहकों, कर्मचारियों और भागीदारों को और बेहतर सेवाएं देने में मदद करेगा। नवोदय नाम से शुरू की गई इस पहल के साथ, ...

गेल (इंडिया) लिमिटेड को 19वें राष्ट्रीय लागत प्रबंधन उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 में दो बड़े सम्मान मिले

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 28 जून 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  गेल (इंडिया) लिमिटेड ने 19वें राष्ट्रीय लागत प्रबंधन उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 में दो प्रमुख श्रेणियों में शीर्ष सम्मान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह सम्मान गेल की लागत प्रबंधन में नेतृत्व और अपने विभिन्न व्यवसाय क्षेत्रों में परिचालन उत्कृष्टता के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य पुरस्कार समारोह में यह सम्मान माननीय सांसद श्री भरतृहरी महताब द्वारा प्रदान किया गया। गेल को सार्वजनिक क्षेत्र – बड़ी इकाई (उत्पादन क्षेत्र) श्रेणी में पाटा स्थित पेट्रोकेमिकल प्लांट के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सेवा क्षेत्र) श्रेणी में सेवा प्रदान करने में कुशल और नवाचारी लागत प्रबंधन के लिए भी गेल को सम्मान मिला। यह पुरस्कार गेल के कार्यकारी निदेशक (वित्त और लेखा) श्री एस. के. सिन्हा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ससम्मान प्राप्त किए गए। ये उपलब्धियाँ कंपनी के लागत नियं...

रैपिडो ने ओएनडीसी के माध्यम से रैपिडो ऐप से अब दिल्ली मेट्रो के टिकट बुक किए जा सकेंगे

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 28 जून 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  भारत के सबसे बड़े शेयर्ड मोबिलिटी प्लेटफॉर्म, रैपिडो ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) और ओएनडीसी के साथ सामरिक साझेदारी की है जिससे ओएनडीसी इंटीग्रेशन द्वारा सीधे रैपिडो ऐप से दिल्ली मेट्रो के टिकट बुक किए जा सकेंगे। यह सहयोग दिल्ली-एनसीआर में शहरी मोबिलिटी को व्यवस्थित करने और मल्टीमोडल कम्युटिंग बढ़ाने के लिए किया गया है। इस गठबंधन का औपचारिक लॉन्च होटल द ललित, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर श्री विकास कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर, डीएमआरसी मुख्य अतिथि के रूप में तथा श्री अमित कुमार जैन, डायरेक्टर (ऑपरेशंस), डीएमआरसी; श्री विभोर जैन, सीईओ एवं सीओओ, ओएनडीसी तथा श्री संजीव, जॉईंट सेक्रेटरी, डीपीआईआईटी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय अन्य मेहमानों के रूप में मौजूद थे। ओएनडीसी के ओपन नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा यात्री अब दिल्ली मेट्रो के टिकट रैपिडो ऐप से खरीद सकेंगे। इस अभियान से डिजिटल समावेशन लाने तथा एक ही प्लेटफॉर्म पर टिकटिंग और अं...

शिव नाडर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने 2025 रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री होराइजन पुरस्कार जीता

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 28 जून 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),  गौतमबुद्ध नगर। दिल्ली-एनसीआर के शिव नाडर विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ नेचुरल साइंसेज के प्रोफेसर सुभब्रत सेन और उनकी टीम को रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री (RSC) की ओर से प्रतिष्ठित 2025 होराइजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार वैकल्पिक-इलेक्ट्रोड इलेक्ट्रोलिसिस (AEE) और ऑर्गेनिक संश्लेषण में परिवर्तनकारी एप्लिकेशन विकसित करने में महत्वपूर्ण कार्य को मान्यता देता है। साल 2020 मे इस पुरस्कार की स्थापना के बाद से यह मान्यता और पुरस्कार हासिल करने वाली यह भारत की पहली टीम बन गई है। RSC के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक, होराइजन पुरस्कार, रसायन विज्ञान की सीमाओं को आगे बढ़ाने वाली नवीन खोजों का जश्न मनाता है। प्रोफेसर सेन की टीम ने ऑर्गेनिक इलेक्ट्रोसिंथेसिस की एक नई और कारगर रणनीति तैयार की है, जिसे अल्टरनेट इलेक्ट्रोड इलेक्ट्रोलिसिस (AEE) कहा जाता है। यह एक कस्टम-निर्मित माइक्रोकंट्रोलर के माध्यम से इलेक्ट्रोड के दो जोड़े के बीच विद्युत रासायनिक प्रतिक्रियाओं को स्विच करत...

upGrad में शॉर्ट-फॉर्मेट कोर्स की माँग में तेजी

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 28 जून 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  स्किलिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी FY26 में अपने कोर्स पोर्टफोलियो और बाज़ार का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी भारत, उत्तर अमेरिका, यूरोप - यूके, और एशिया पैसिफिक (APAC) बाज़ारों में और गहराई से पहुँच बनाने पर नज़र रखे हुए है, खासकर उन टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन प्रोग्राम्स के ज़रिए जो नौकरियों से सीधे जुड़े हुए हैं। भारत 27 जून 2025 जैसे-जैसे भारत में स्किल सीखने का तरीका सर्टिफिकेट से करियर की ओर बढ़ रहा है, एशिया की सबसे बड़ी लर्निंग और स्किलिंग कंपनियों में से एक, upGrad ने FY25 में अपने कंज़्यूमर (B2C) पोर्टफोलियो के तहत शॉर्ट-फॉर्मेट बूटकैंप्स और सर्टिफिकेशन कोर्सेज़ में 1.6 लाख से ज़्यादा साइन-अप्स दर्ज किए हैं। वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की "फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025" के अनुसार, 63% नियोक्ताओं (employers) का मानना है कि स्किल की कमी उनके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी रुकावट है। 85% कंपनियां अपने कर्मचारियों को नए स्किल सिखाने को प्राथमिकता दे रही है...

महाप्रभु श्री जगन्नाथ की 58वीं रथयात्रा पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ निकली

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 28 जून 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  महाप्रभु श्री जगन्नाथ की 58वीं रथयात्रा 27 जून, 2025 (शुक्रवार) को त्यागराज नगर श्री जगन्नाथ मंदिर में पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाई गई। उत्सव की शुरुआत सुबह 4.30 बजे बार देवताओं, महाप्रभु जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा और श्री सुदर्शन की मंगल आरती के साथ हुई। महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा को पहंडी बिजे (पवित्र जुलूस) नामक विशेष अनुष्ठान से जोड़ा गया है, जो सुबह 11.30 बजे शुरू हुआ। इस अनुष्ठान के माध्यम से, चारों देवताओं को पंडों और मंदिर के भक्तों द्वारा एक-एक करके झूलते हुए मंदिर से प्रेमपूर्वक बाहर निकाला गया और दोपहर 12:00 बजे तक उन्हें रथ पर निर्धारित मंच पर स्थापित किया गया। मध्याह्न धूप समारोह की पेशकश के बाद मंदिर के पार्टन, श्री सुधाकर महापात्रा, पूर्व निदेशक, ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा "छेरा पन्हारा नामक एक और विशेष अनुष्ठान किया गया, जिन्होंने विनम्रता के प्रतीक के रूप में रथ के मंच पर झाडू लगाई और समाज में किसी की स्थिति की परवाह किए बिना भ...