फिल्म समीक्षा : सितारे ज़मीन पर

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , रविवार 22 जून 2025, फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। फिल्म सितारे ज़मीन पर जो सिनेमाघरों में 20 जून 2025 को प्रदर्शित हुई है। फिल्म सितारे ज़मीन पर वीरवार को विशेष प्रेस शो PVR प्लाज़ा में मुझे देखने का अवसर मिला। फिल्म सितारे ज़मीन पर में आमिर खान गुलशन के रूप में नज़र आते हैं और साथ में हैं जेनेलिया देशमुख, अरौश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर, आयुष भंसाली, डॉली अहलूवालिया, गुरपाल सिंह, बृजेन्द्र काला इत्यादि मुख्य कलाकार हैं फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है फिल्म के लेखक दिव्य निधि शर्मा हैं। फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिला है जिसका मतलब है कि इसे सभी लोग देख सकते हैं। हालांकि 13 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता के मार्गदर्शन की ज़रूरत है। और फिल्म की अवधि लगभग 155 मिनट है। फिल्म सितारे ज़मीन पर एक भारतीय हिंदी भाषा की स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म सितार...