जोमैटो और ब्लिंकिट ने दिल्ली में एक शिविर का किया आयोजन
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 29 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। ईटरनल समूह की कंपनियां जोमैटो, भारत का अग्रणी फूड ऑर्डरिंग एवं डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म, और ब्लिंकिट, एक क्विक कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म ने हक़दारशक के सहयोग से राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत दिल्ली में तीसरे ‘सरकारी योजना सुविधा शिविर’ का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य डिलीवरी पार्टनर्स को केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं तक सरल, सुव्यवस्थित और प्रभावी पहुंच उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के उप-सचिव, श्री मिनहाज़ अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अप्रैल 2025 में पहल की शुरुआत के बाद से पूरे देश में विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के तहत अब तक 6,800 से अधिक डिलीवरी पार्टनर्स का पंजीकरण कराया गया है, जिसके माध्यम से ₹150 करोड़ से अधिक के अधिकार/लाभ सुनिश्चित किए गए हैं। बेंगलुरु और मुंबई में आयोजित शिविरों के बाद, दिल्ली में आयोजित इस ऑन-ग्राउंड शिविर में भी 340 से अधिक डिलीवरी पार्टनर्स को संब...