कट एंड स्टाइल एकेडमी महत्वाकांक्षी ब्यूटी प्रोफेशनल्स के लिए काम के लिए कोर्सेस तैयार

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शुक्रवार 6 जून 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। कट एंड स्टाइल एकेडमी, हेयर, स्किन, मेकअप और ब्यूटी में प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए एक प्रमुख संस्थान, ने देश भर के महत्वाकांक्षी ब्यूटी विशेषज्ञों के लिए नई और खास पहल शुरू की है। अब स्टूडेंट्स आसान ईएमआई और पहले कमाओ, बाद में भुगतान करो (अर्न नाउ, पे लेटर) मॉडल के जरिए अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। इस मॉडल में छात्र बॉन्ड के तहत प्रशिक्षण लेते हैं और नौकरी मिलने के बाद ही फीस का भुगतान करते हैं। एकेडमी ब्यूटी एजुकेशन में स्टूडेंट्स को एडवांस्ड ट्रेनिंग देती है और उन्हें नौकरी दिलाने, नए-नए प्रोडक्ट्स पेश करने और अपनी पहुंच बढ़ाने पर फोकस कर रही है। एकेडमी अब फ्लेक्सिबल भुगतान योजनाएं और ईएमआई विकल्प प्रदान करती है, जिससे प्रोफेशनल एजुकेशन को ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए सुलभ बनाया जा सके। एक खास विशेषता "पहले कमाओ, बाद में भुगतान करो" (अर्न फर्स्ट, पे लेटर) मॉडल में स्टूडेंट को बॉन्ड समझौते के तहत प्रशिक्षण शुरू करने और नौकरी मिलने के बाद ही फीस ...