फोर्टिस शालीमार बाग ने मल्टीडिसीप्लीनरी चाइल्ड ओबेसिटी क्लीनिक किया शुरू
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 2 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। देश में बाल्यावस्था/बच्चों में बढ़ रही मोटापे की समस्या को कम करने के उद्देश्य से,फोर्टिस हॉस्पीटल शालीमार बाग ने उत्तर भारत का पहला समर्पित मल्टीडिसीप्लीनरी चाइल्ड ओबेसिटी क्लीनिक लॉन्च किया है। इस क्लीनिक में पिडियाट्रिक्स, न्यूट्रिशन,एंडोक्राइनोलॉजी,फिजिकल ट्रेनिंग,साइकोलॉजी और लाइफस्टाइल मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञों को एक छत के नीचे एकजुट किया गया है। क्लीनिकल का लॉन्च डॉ अरविंद कुमार, प्रिंसीपल डायरेक्टर एंड एचओडी, पिडियाट्रिक्स और श्री नवीन शर्मा, फैसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस हॉस्पीटल शालीमार बाग ने किया। लॉन्च के अवसर पर अस्पताल ने स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। साथ ही, उनके पैरेंट्स, स्कूल के प्रिंसीपल और शिक्षकों के लिए इंटरेक्टिव सत्रों का भी आयोजन किया। इसमें नजदीकी स्कूलों के 300 से अधिक छात्रों उनके पैरेंट्स और शिक्षा जगत के कई प्रमुख विशेषज्ञों ने भी हिस्सा लिया। बच्चों में मोटापे की बढ़ती समस्या भारत में तेजी से स्वास्...