कॉमेडी से भरपूर फिल्म वन टू चा चा चा 16 जनवरी को होगी रिलीज
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 8 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के फिल्म डिवीजन ऑडिटोरियम में आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ का भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और मेकर्स मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से और अनुभव साझा किए गए। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे आशुतोष राणा ‘चाचा’ के किरदार में नजर आएंगे, जबकि उनके तीन भतीजों की भूमिकाएं हर्ष मायर, अनंत वी जोशी और ललित प्रभाकर ने निभाई हैं। फिल्म की हीरोइन के रूप में नायरा बनर्जी दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशुतोष राणा ने बताया कि ‘वन टू चा चा चा’ एक शुद्ध कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग के दौरान भी सेट पर हमेशा खुशनुमा माहौल बना रहता था। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी एक चाचा और उसके तीन शरारती भतीजों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी हरकतें लगातार कॉमेडी का माहौल रचती हैं। फिल्म के नाम को लेकर निर्देशक अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर ने बताया कि शूटिंग के दौरान आशुत...