जापान के ड्रम ताओ ने दिल्ली में मचाया धमाल
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 4 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) और ड्रम ताओ ने दिल्ली के जवहर लाल नेहरू स्टेडियम में ऊर्जा, ताल और मंचीय कौशल का एक अविस्मरणीय संगम प्रस्तुत किया। शिलांग चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल, तथा चेन्नई और बेंगलुरु में अपने रोमांचक प्रदर्शनों के बाद, जापान का यह विश्वप्रसिद्ध ताइको ड्रमिंग समूह दिल्ली में अपने प्रभावशाली लाइव प्रदर्शन के साथ भारत दौरे को आगे बढ़ाता हुआ पहुँचा। यह प्रस्तुति ड्रम ताओ के 14-शहरों वाले भारत दौरे का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव थी, जिसका उद्देश्य भारत और जापान के बीच लंबे समय से चले आ रहे कलात्मक और सांस्कृतिक संबंधों का उत्सव मनाना है। अपनी शक्तिशाली ताइको ड्रमिंग, त्रुटिहीन ताल-मेल और दृष्टिगत रूप से बेहद आकर्षक मंच प्रस्तुति के लिए प्रसिद्ध इस समूह ने 2500 से अधिक उत्साही दर्शकों को आकर्षित किया, जो ध्वनि और गतिमय ऊर्जा से भरपूर शाम का अनुभव करने के लिए एकत्रित हुए। हर बीट के साथ चरम पर पहुँचते रोमांचक फिनाले ने दर्शकों को पूरी तरह मोहित कर दिया।...