स्विगी फूड के बोल्ट की सबवे के साथ साझेदारी

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 16 जुलाई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड कन्विनियंस प्लेटफॉर्म स्विगी (स्विगी लिमिटेड, एनएसई: SWIGGY / बीएसई: 544285) ने अपनी क्विक फूड डिलीवरी सेवा बोल्ट बाय स्विगी और दुनियाभर में पसंद किए जाने वाले तथा अपने ताज़ा और मनचाहे तरीके से बनाए जाने वाले सब्स के लिए पहचाने जाने वाले क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट ब्रांड सबवे के बीच एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के अंतर्गत, देशभर के ग्राहक अब हॉट एंड चीज़ी सब्स, सब क्रेवर्स वैल्यू रेंज, ब्रेकफास्ट स्पेशल्स समेत सबवे का पूरा मेनू स्विगी के 'बोल्ट' के माध्यम से सिर्फ 10 मिनट में अपने दरवाजे पर मंगा सकेंगे। यह सेवा देश के 125 शहरों में शुरू हो चुकी है। स्विगी का बोल्ट प्लेटफॉर्म स्नैक्स, बर्गर, बेकरी आइटम्स, आइसक्रीम, मिठाई, ब्रेकफास्ट, और बिरयानी जैसे तेज़-डिलीवरी व्यंजनों के विविध विकल्पों की पेशकश करता है। यह साझेदारी भारत के अधिकांश सबवे आउटलेट्स को कवर करती है। इसके माध्यम से ग्राहक सबवे के लोकप्रिय आइटम्स जैसे सिग्नेचर सब...