मैकडॉवेल्स एक्स-सीरीज़ ने एक्स मास्टर्स के पहले एडिशन के चैंपियंस का किया ऐलान
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 29 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गुरुग्राम। मैकडॉवेल्स एक्स-सीरीज़ ने ‘एक्स मास्टर्स’ के पहले एडिशन के विजेताओं की घोषणा की है। ‘एक्स मास्टर्स’ एक नेशनल बारटेंडिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे भारत के मेट्रो सिटीज़ से बाहर के उभरते टैलेंट्स को डियाजियो वर्ल्ड क्लास इकोसिस्टम से जोड़ने के लिए बनाया गया है। मैकडॉवेल्स एक्स-सीरीज़ द्वारा निर्मित और डियाजियो बार एकेडमी के सहयोग से संचालित होने वाले इस अनोखे पहल के अंतर्गत लर्निंग, मेंटरशिप और लाइव कंपटीशन को साथ लाया गया है जिससे लोकल बार्स के टैलेंट को नेशनल और ग्लोबल स्टेज तक जाने का रास्ता तैयार किया जा सके। आठ शहरों में आयोजित मल्टी-सिटी चयन प्रक्रिया के बाद, जयपुर के 1932 ट्रेवी से माही राजपूत और इंदौर के एटेलियर वी से करण ढाणेलिया को शीर्ष दो बारटेंडर्स के रूप में चुना गया। अब ये दोनों डियाजियो वर्ल्ड क्लास रीजनल फाइनल्स में प्रतिस्पर्धा करेंगे। उनकी यह जीत टियर 2 और टियर 3 सिटीज़ के बारटेंडर्स के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो यह साबित करती है कि क्रिएटिविटी और टेक...