फिल्म समीक्षा : कांतारा चैप्टर 1

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 7 अक्टूबर 2025, फिल्म समीक्षक : रहना परवीन ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। फिल्म कांतारा चैप्टर 1 जो सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर 2025 को प्रदर्शित हुई है। फिल्म कांतारा चैप्टर 1 में ऋषब शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवा, जयराम, राकेश पुजारी, प्रमोद शेट्टी, अच्युत कुमार, प्रकाश ठुमिनाद इत्यादि मुख्य कलाकार हैं फिल्म का निर्देशन ऋषब शेट्टी ने किया है फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिला है जिसका मतलब है कि इसे सभी लोग देख सकते हैं। हालांकि 13 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता के मार्गदर्शन की ज़रूरत है। और फिल्म की अवधि लगभग 2 घंटा 49 मिनट है। फिल्म 2025 में बनी भारतीय हिंदी भाषा की ट्रेलर फिल्म है। फिल्म की कहानी 300 ईस्वी में कदंब वंश के समय पर आधारित कांतारा: चैप्टर 1 दर्शकों को बनवासी के रहस्यमयी जंगलों में ले जाती है, जहां दिव्य शक्तियां जागती हैं और दैव परंपरा की नींव रखी जाती है। इस फिल्म में रिगिंग टेकनीक यूज़ की गई है, जो टॉप लेवल की हॉलीवुड फिल्मों में इस्तेमाल की जाती है. फिल...