संदेश

अक्टूबर 6, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फिल्म समीक्षा : कांतारा चैप्टर 1

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 7 अक्टूबर 2025,  फिल्म समीक्षक : रहना परवीन  ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  फिल्म कांतारा चैप्टर 1 जो सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर 2025 को प्रदर्शित हुई है। फिल्म कांतारा चैप्टर 1 में ऋषब शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवा, जयराम, राकेश पुजारी, प्रमोद शेट्टी, अच्युत कुमार, प्रकाश ठुमिनाद इत्यादि मुख्य कलाकार हैं फिल्म का निर्देशन ऋषब शेट्टी ने किया है फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A  सर्टिफिकेट मिला है जिसका मतलब है कि इसे सभी लोग देख सकते हैं। हालांकि 13 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता के मार्गदर्शन की ज़रूरत है। और फिल्म की अवधि लगभग 2 घंटा 49 मिनट है। फिल्म 2025 में बनी भारतीय हिंदी भाषा की ट्रेलर फिल्म है। फिल्म की कहानी 300 ईस्वी में कदंब वंश के समय पर आधारित कांतारा: चैप्टर 1 दर्शकों को बनवासी के रहस्यमयी जंगलों में ले जाती है, जहां दिव्य शक्तियां जागती हैं और दैव परंपरा की नींव रखी जाती है। इस फिल्म में रिगिंग टेकनीक यूज़ की गई है, जो टॉप लेवल की हॉलीवुड फिल्मों में इस्तेमाल की जाती है. फिल...

25 नवंबर से 17वां पोल्ट्री इंडिया एक्सपो-2025 होगा आरम्भ

चित्र
  शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  दक्षिण एशिया के सबसे बड़े पोल्ट्री आयोजन 17वें पोल्ट्री इंडिया एक्सपो-2025 का कर्टन रेज़र (राष्ट्रीय मीडिया सभा) सोमवार को नई दिल्ली स्थित होटल द पार्क में आयोजित किया गया। इस अवसर पर इंडियन पोल्ट्री इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IPEMA) के अध्यक्ष श्री उदय सिंह बायस, संस्थापक अध्यक्ष श्री अनिल धूमल और कोषाध्यक्ष श्री एम. श्रीकांत सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में देशभर के मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विशेष अतिथियों में डॉ. तरुण श्रीधर (पूर्व सचिव, पशुपालन मंत्रालय, भारत सरकार), डॉ. पी.के. शुक्ला (अध्यक्ष, IPSA), श्री रमेश खत्री (अध्यक्ष, PFI), श्री दिव्या कुमार गुलाटी (अध्यक्ष, CLFMA) और श्री नवीन पसुपार्थी (अध्यक्ष, KPFBA) सहित कई उद्योग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आगामी 17वां पोल्ट्री इंडिया एक्सपो-2025, जो 25 से 28 नवंबर तक हैदराबाद के HITEX एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित होगा, की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। साथ ही ...

लो प्रेशर एवं बदबूदार पानी की समस्या के समाधान के लिए गोतामबुध नगर के पॉकेट 7 सेक्टर 82 पहुंचे अधिकारी

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),   गोतामबुध नगर। लो प्रेशर एवं बदबूदार पानी की समस्या की शिकायत पर आज पॉकेट में वरिष्ठ प्रबंधक जल श्री प्रदीप कुमार, सहायक प्रबंधक श्री पीपी सिंह एवं प्रबंधक राकेश कुमार ईडब्ल्यूएस पॉकेट 7 सेक्टर 82 में पहुंचे। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने उन्हें पिछले एक महीने से अधिक लो प्रेशर की समस्या एवं बदबूदार पानी की समस्या के अलावा सीवर की समस्या से भी अवगत कराया। लो प्रेशर की एवं बदबूदार पानी की समस्या के समाधान के लिए वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार  ने दो से तीन दिन का समय मांगा है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि पिछले एक महीने से पानी का प्रेशर बहुत कम आ रहा है जिसके कारण टंकियों में पानी नहीं चढ़ रहा है। टंकियां खाली होने के कारण लोगों को पानी की समस्या से रोजाना जूझना पड़ रहा है। लो प्रेशर के साथ साथ पानी बदबूदार भी आ रहा है जिसे पीना तो दूर नहाने लायक  भी नहीं है। कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फोनरवा ग्रुप पर शिकायत डालने के बाद जीएम आरप...

शारदा केयर हेल्थसिटी में एडवांस ब्रैकीथेरेपी यूनिट की शुरुआत

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),गौतमबुद्ध नगर।   कैंसर के एडवांस इलाज में एक और बड़ा कदम उठाते हुए, शारदा केयर हेल्थसिटी, जो उत्तर भारत के प्रमुख मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों में से एक है, ने आज अपने अत्याधुनिक हाई डोज रेट (HDR) ब्रैकीथेरेपी यूनिट की आधिकारिक शुरुआत की। इस नई तकनीक का उद्देश्य मरीजों को अधिक सटीक, सुरक्षित और बेहतर कैंसर उपचार प्रदान करना है। इस यूनिट का नेतृत्व डॉ. अनिल ठकवानी, सीनियर कंसल्टेंट और हेड ऑफ डिपार्टमेंट – ऑन्कोलॉजी, शारदा केयर हेल्थसिटी द्वारा किया जा रहा है। ब्रैकीथेरेपी कैंसर का एक ऐसा इलाज है जिसमें रेडिएशन को सीधे ट्यूमर के अंदर या उसके पास पहुंचाया जाता है। इसमें बहुत छोटे रेडियोएक्टिव सीड्स या कैप्सूल रखे जाते हैं जो केवल ट्यूमर पर असर करते हैं, जिससे आसपास के स्वस्थ अंगों को नुकसान नहीं होता। HDR ब्रैकीथेरेपी, जिसे Varian (पहले Nucleotron) ने विकसित किया है, एक एडवांस तकनीक है जो Iridium-192 नामक लाइव सोर्स का उपयोग करती है। यह रेडिएशन को सीमित और सटीक तरीके से ट्यूमर तक...