फोर्टिस शालीमार बाग में 21-वर्षीय युवती ने पांच लोगों को दिया नए जीवन का उपहार
.jpg)
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 3 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। निःस्वार्थ भाव से परोपकार और दयाभाव की शानदार मिसाल पेश करते हुए, सड़क दुर्घटना की शिकार बनी 21-वर्षीय युवती के परिजनों ने अपार दुःख की घड़ी में भी अपनी तकलीफ को भुलाकर अन्य कई लोगों के लिए आशा का संचार किया। फोर्टिस हॉस्पीटल, शालीमार बाग की मल्टी-डिसीप्लीनरी टीम की क्लीनिकल उत्कृष्टता की बदौलत अंगदान के इस महादान को सफलतापूर्वक पूरा किया गया जिसमें डॉक्टरों के अलावा सपोर्ट स्टाफ और अथॉरिटीज़ के बीच बेहतरीन तालमेल रहा। दुर्घटना में शिकार इस युवती के सिर में काफी गंभीर चोटें आयी थीं और उन्हें बेहद नाजुक अवस्था में फोर्टिस शालीमार बाग में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में सीटी स्कैन से इंट्राक्रेनियल ब्लड क्लॉट (खोपड़ी के भीतर रक्त का थक्का जमना) का पता चला जिसका आकार तेजी से बढ़ रहा है। मेडिकल टीम द्वारा तत्काल हस्तक्षेप के बावजूद, मरीज की हालत लगातार बिगड़ रही थी और उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा। इसके बाद ब्रेन डेथ कमेटी द्वारा पूरी जांच और मूल्यांकन के उपरांत उन्हें...