आरडब्ल्यूए की बैठक में समस्याओं पर हुआ मंथन

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, सोमवार 9 जून 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। रविवार को आरडब्ल्यूए द्वारा ईडब्ल्यूएस पॉकेट 7 सेक्टर 82 में एक बैठक आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने की। बैठक में सीवर की समस्या , पार्कों की स्थिति, प्राधिकरण के मकानों में अवैध रह रहे लोगों की समस्या सहित कई समस्याओं पर विचार विमर्श और उनके समाधान पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से सीवर लगातार ओवर फ्लो हो रहे हैं लेकिन अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है जबकि इस संबंध में दर्जनों पत्र सभी अधिकारियों को दिए जा चुके हैं। जल्द समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ेगा। प्राधिकरण के फ्लैटों में प्राधिकरण कर्मियों की मिलीभगत से लोग अवैध रूप से रह रहे हैं कई बार शिकायत के बाद भी अभी तक कुछ नहीं हुआ। प्राधिकरण के खाली फ्लैटों का प्लास्टर पूरी तरह झड़ चुका है और जर्जर फ्लैट हादसों को दावत दे रहे हैं। विवेक बिहार में पॉकेट 7 की बाउंड्री वाल से लगे गार्बेज रीसाइक्लिंग प्लां...