फिल्म समीक्षा : आत्माराम लाइव
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शुक्रवार 28 नवंबर 2025, फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। आत्माराम लाइव कॉमेडी और होर्रर फिल्म है जो सिनेमाघरों में 29 नवंबर 2025 को कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। आत्माराम लाइव बुधवार को विशेष प्रेस शो डिलाइट डायमंड में मुझे देखने का अवसर मिला। आत्माराम लाइव में विट्ठल चड्ढा, आकाशदीप सिंह, अव्याना शर्मा इत्यादि मुख्य कलाकार हैं। आत्माराम लाइव को निहारिका साहनी ने निर्देशन, लेखन व निर्माण किया है। निहारिका साहनी की यह पहली फीचर फिल्म है फिल्म की कहानी एक संघर्षरत सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक छोटे से गांव से बड़े शहर में सुपरस्टार बनने का सपना लेकर आता है। पिता ने इंजीनियरिंग में करियर बनाने की उम्मीद में उसे बी.टेक करवाया था, मगर युवक सोशल मीडिया की दुनिया में नाम कमाने के सपने में खो चुका है। शहर में वह अपने दोस्त जो पास की सब्ज़ी मंडी में काम करने वाले एक सरदार युवक के साथ वीडियो बनाता है पर हर बार असफल होता है। इसी दौरान सरदार मि...