संदेश

नवंबर 23, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तेरे इश्क़ में की प्रमोशनल लहर छाई दिल्ली में

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 24 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  दिल्ली ने एक बार फिर बॉलीवुड सितारों का रूमानी अंदाज़ देखा, जब धनुष, कृति सैनन और निर्देशक आनंद एल राय अपनी आगामी फ़िल्म ‘तेरे इश्क़ में’ के प्रमोशन के लिए राजधानी पहुँचे। फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा दिल्ली में फिल्माया गया है, ऐसे में यह शहर कलाकारों के लिए भावनाओं से भरा रहा। प्रमोशनल टूर की शुरुआत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुई, जहाँ कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े अनुभव साझा किए। धनुष और कृति ने दिल्ली के अपने पसंदीदा पलों का ज़िक्र किया, वहीं आनंद एल राय ने बताया कि क्यों दिल्ली की सर्दियाँ फिल्म की कथा के लिए सबसे उपयुक्त रहीं। इसके बाद टीम ने इंडिया गेट का दौरा किया, जहाँ उन्होंने फ़िल्म के प्रमुख किरदार शंकर और मुक्ति के यादगार सीन्स को एक बार फिर जीया। सितारों को देखने के लिए भारी संख्या में जुटे प्रशंसकों ने इस ऐतिहासिक स्थल को एक बार फिर सिनेमाई रंगों से भर दिया। दिल्ली की गलियों, स्थानीय मीडिया से मुलाक़ातों और इंडिया गेट की विशेष रौनक के बीच ‘तेरे इश्...

फिल्म गुस्ताख़ का हुआ ट्रेलर लॉन्च, फ़ातिमा सना शेख़ और विजय वर्मा रहे उपस्थित

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 24 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  मनीष मल्होत्रा के स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पहली फीचर फिल्म गुस्ताख़ इश्क़ कुछ पहले जैसा का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर दिल्ली में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर फ़िल्म डिविज़न ऑडिटोरियम में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस और ट्रेलर लॉन्च का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म की मुख्य कलाकार फ़ातिमा सना शेख़ और विजय वर्मा ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को और भी ख़ास बना दिया। मीडिया के साथ उनकी बातचीत ने फिल्म की रोमांटिक और काव्यात्मक दुनिया की एक भावनात्मक झलक प्रस्तुत की। ट्रेलर के दौरान एक शायरी ने माहौल में जादू घोल दिया, और दर्शकों की प्रतिक्रिया एक ही थी वाह-वाह।  विभु पुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म जैसे चलती-फिरती मोहब्बत की चिट्ठी है। शायरी, ठहराव, अदाएं और सूफ़ियाना एहसास से भरपूर यह कहानी दर्शकों को रुककर सुनने और महसूस करने का मौका देती है। जब आज की ज्यादातर प्रेम कहानियाँ रील्स, डिजिटल स्लैंग और तेज़ कट्स में बंधी होती हैं, गुस्ताख़ इश्क़ एक अलग राह चुनती है रोमांस क...

डेनवर फ़ॉर मेन ने शाहरुख खान के साथ सेंट ऑफ सक्सेस कैंपेन किया शुरू

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 24 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  भारत के अग्रणी और सबसे अधिक पुरस्कृत पुरुष ग्रूमिंग ब्रांड्स में से एक, डेनवर फ़ॉर मेन ने बॉलीवुड आइकन शाहरुख खान के साथ अपने चर्चित ‘सेंट ऑफ सक्सेस’ कैंपेन का अगला अध्याय पेश किया है। यह नया फिल्म ब्रांड की लंबे समय से चली आ रही सोच द रियल सेंट ऑफ सक्सेस को एक गहरी दिशा में ले जाती है। अब यह केवल सफलता की यात्रा तक सीमित नहीं है, बल्कि इस बात की खोज करती है कि सफलता को जीया कैसे जाता है। सक्सेस सर पर नहीं, दिल पर लेनी चाहिए” इस विचार पर आधारित यह कैंपेन डेनवर के उस विश्वास को दर्शाता है कि असली सफलता इस बात से नहीं मापी जाती कि आप कितनी ऊंचाई पर पहुंचे, बल्कि इस बात से कि ऊंचाई पर पहुंचकर आप कितने विनम्र बने रहते हैं। कैंपेन फिल्म एक रोजमर्रा की स्थिति दिखाती है, जहां मामूली-सा अहंकार अक्सर व्यवहार में उतर आता है। बिना बड़े संवाद या भाषण के शाहरुख खान आत्मचिंतन की आवाज बनते हैं। वे याद दिलाते हैं कि सफलता का मतलब रुतबा दिखाना नहीं, बल्कि गरिमा, विनम्रता और दयालुता बन...

अन्तर्रष्ट्रीय व्यापार मेला के अपने स्टाल पर शहनाज़ हुसैन ने किया नए प्रोडक्ट का लॉन्च

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 24 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  अन्तर्रष्ट्रीय व्यापार में आखरी रविवार होने के कारण भीड़ उमड़ पड़ी जिसके कारण पुरे मेले में सिर्फ लोगों का सर ही सर नजर आ रहा था उसी बीच शहनाज़ हुसैन के अपने स्टाल पर शहनाज़ हुसैन ने नए प्रोडक्ट के लॉन्च के साथ वहां उपस्तिथ लोगों को अपने सभी प्रोडक्ट के बारे में बताया और फ्री में प्रोडक्ट के इस्तेमाल की जानकारी भी दिया।