एंडोमेट्रिओसिस के साथ नम्रता का माँ बनने का सपना हुआ साकार

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शुक्रवार 18 जुलाई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। निःसंतानता की समस्या किसी कपल के लिए बहुत दुखदाई होती है जिससे धीरे धीरे उनके निजी सम्बन्ध भी ख़राब होने लगते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में बहुत ऊर्जा लगती है और लम्बे समय तक कन्सीव नहीं कर पाने पर समाज का दबाव भी बढ़ने लगता है। निःसंतानता कई कारणों से हो सकती है जिसमे से एक एंडोमेट्रिओसिस भी है। लेकिन आयुर्वेदिक उपचार द्वारा आप एंडोमेट्रिओसोस के बावजूद गर्भधारण कर सकती हैं और एक नॉर्मल ज़िन्दगी जी सकती हैं। आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा के अनुसार एंडोमेट्रिओसिस के बावजूद आप बिना सर्जरी गर्भधारण कर सकते हैं। आशा आयुर्वेदा के दिल्ली सेंटर का ऐसा ही एक मामला था जिसमे नम्रता को एंडोमेट्रिओसिस की समस्या थी। उनकी दाहिनी ओवरी में सिस्ट बनते थे। उनके लिए पीरियड्स के 6 दिन बहुत दर्दनाक होते थे। उन्होंने शुरूआती 1 से 2 महीने एलोपैथिक दवाइयां खाई जिनसे उन्हें कोई आराम नहीं मिला। उसके बाद उन्होंने अन्य इलाजों का पता लगाना शुरू किया जिस दौरान उन्हें...