बंकरमैन की प्रोफेसर डॉ प्रेम कृष्ण से भेंट
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , रविवार 4 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। आईआईटी रुड़की एलुमनाई एसोसिएशन ग्लोबल मीट में भारत के बंकरमैन के रूप में डायरेक्ट कार्बन कैप्चर एट नेगेटिव कॉस्ट (डीसीसीएनसी) की गेम चेंजर स्वदेशी तकनीक बनाने वाले बंकरमैन मेजर जनरल डॉक्टर श्रीपाल की यूओआर के प्रोफेसर डॉ प्रेम कृष्ण से भेंट हुई। इस भेंट से दोनों अत्यंत प्रसन्न हुऐ। श्रीपाल ने बताया प्रोफेसर डॉ प्रेम कृष्ण ने मेरे बीई के दिनों में रुड़की विश्वविद्यालय में हमें स्टील स्ट्रक्चर पढ़ाया था। श्रीपाल ने आगे बताया हम आज काफी वर्षों के बाद दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आयोजित आईआईटी रुड़की एलुमनाई एसोसिएशन ग्लोबल मीट में मिले। मुझे याद है कि 1976 में यूओआर से पास आउट होने के बाद, मैं उनसे आखिरी बार 1982 में मिला था, जब उन्हें बीईजी एंड सेंटर रुड़की के ऑफिसर्स मेस में हमारे ग्रुप डे सेलिब्रेशन के अवसर पर अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। जब मैं वहां तैनात था आज वह आश्चर्यचकित थे और अपने पूर्व छात्र को भारत के बंकरमैन के रूप में डायरेक्ट कार्बन कैप्चर एट ने...