ROAR उदयपुर में ग्लोबल डीजे ऐरेरो का हुआ पहला बड़ा म्यूज़िक इवेंट
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 6 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), उदयपुर। उदयपुर हाल ही में एक यादगार सांस्कृतिक पल का साक्षी बना जब ROAR उदयपुर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध डीजे ऐरेरो की शहर में पहली-बार प्रस्तुति की मेज़बानी की। 20 दिसंबर को हुए सॉफ्ट लॉन्च के बाद ROAR का यह पहला बड़ा म्यूज़िक इवेंट था जिसने इसे उदयपुर के एक न्यू जेनेरेशन कल्चरल सेंटर के रूप में स्थापित कर दिया। अपने जॉनर-ब्लेंडिंग साउंड और हाई-ऑक्टेन, इमर्सिव सेट्स के लिए दुनियाभर में पहचाने जाने वाले डीजे ऐरेरो की यह डेब्यू परफॉर्मेंस उदयपुर के दर्शकों के लिए एक बिल्कुल नया म्यूज़िकल एक्सपीरियंस था। खचाखच भरे वेन्यू और जबरदस्त एनर्जी से भरपूर इस माहौल ने यह साबित कर दिया कि उदयपुर में सोच-समझकर क्यूरेट किए गए, ग्लोबल एक्सपीरियंस की मांग लगातार बढ़ रही है। इस अवसर पर ROAR के फाउंडर मयंक सोती ने कहा उदयपुर में पहली बार ग्लोबल आइकॉन डीजे ऐरेरो की प्रस्तुति की मेज़बानी हमारे लिए बेहद खास रही। शुरुआत से ही ROAR के साथ हमारा विज़न रहा है कि हम शहर की आत्मा और लोगों से जुड़...