संदेश

अप्रैल 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केवट राम संवाद सुन भावविभोर हुए श्रोता

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 12 अप्रैल 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),  गौतमबुद्ध नगर। सेक्टर 82 स्थित ईडब्ल्यूएस पॉकेट 7 में आयोजित श्रीराम कथा के छठवें दिन कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी पंचमानंद  महाराज ने आगे का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि भगवान राम, माता सीता और सभी भाइयों के विवाह के बाद अवध में आ जाते हैं । महाराज दशरथ गुरु से आज्ञा लेकर राम को युवराज बनाने की घोषणा करते है पूरी अयोध्या में खुशी छा जाती है। सभी देवता यह जानकर परेशान हो जाते हैं कि अगर राम का राज्याभिषेक हो जाएगा तो राक्षसों का वध कैसे होगा। सरस्वती जी से सभी प्रार्थना करते हैं और सरस्वती जी मंथरा की बुद्धि को पलट देती हैं वह कैकयी को अपने दो वरदान राजा दशरथ से मांगने के लिए कहती है। कैकयी कोपभवन में चली जाती है और दशरथ से दो वरदान मांगती है कि भरत को राज्य और राम को वनवास। दशरथ जी अचेत हो जाते है। रामजी लक्ष्मण और सीता के साथ वन को चले जाते हैं। केवट प्रसंग सुनाते हुए व्यास जी ने बताया कि गंगा किनारे पहुंचने पर केवट से नाव लाने को कहते है। मांगी नाव न केवट आना कहहु तुम्ह...

एकॉर और इंटरग्लोब ने किया साझेदारी

चित्र
● भारत के तेजी से बढ़ते आतिथ्य बाजार की हिस्सेदारी हासिल करने दो ऐतिहासिक साझेदारों के बीच यूनिफाइड और ऑटोनोमस संगठन ● इसका उद्देश्य 2030 तक एकॉर ब्रांड्स के तहत 300 होटलों के महत्वाकांक्षी नेटवर्क के लक्ष्य के साथ भारत का सबसे तेजी से बढ़ता आतिथ्य व्यवसाय बनाना है शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 12 अप्रैल 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), मुंबई/पेरिस। भारत के आतिथ्य परिदृश्य को बदलने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वैश्विक आतिथ्य क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एकॉर और भारत के अग्रणी पर्यटन समूह इंटरग्लोब ने आज भारत के सबसे तेजी से बढ़ते हॉस्पिटैलिटी एंटरप्राइज बनाने के लिए अपनी साझेदारी को मजबूत करने की घोषणा की। यह एक बेजोड़ नेटवर्क, ब्रांड्स का एक पोर्टफोलियो और सभी मार्केट सेग्मेंट्स में वितरण प्रदान करेगा। भारत के तेजी से बढ़ते आतिथ्य बाजार पर कब्जा करने और उद्योग में वैश्विक नेताओं की ताकत को संयोजित करने की महत्वाकांक्षा के साथ नया प्लेटफ़ॉर्म 2030 तक एकॉर ब्रांड के तहत 300 होटलों के नेटवर्क को लक्षित करेगा। भारत के आतिथ्य उद्योग को बदलने की साझा दृष्टि...