न्यायधीश पारदीवाला और आर महादेवन तत्काल त्यागपत्र दे : हिन्दू संगठन
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 22 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में हुई हिन्दू संगठनों की बैठक में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी के 14 सवालों के जवाबों की समीक्षा की गई। बैठक में श्री मुन्ना कुमार शर्मा ने दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई आई टी एन पारंगत विधिवेता श्री मुकेश जैन की प्रशंसा की कि उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के 14 सवालों के 4 पेज में जितने अच्छे और सटिक जवाब महामहिम राष्ट्रपति को भेजे थे, उनके सामने सर्वोच्च न्यायालय के 111 पेज के जवाब लम्बे अस्पष्ट और महामहिम को गुमराह करने वाले हैं। श्री मुकेश जैन ने 4 माह पहले ही 2 घन्टे का समय लगाकर न्यायधीश जे बी पारदीवाल और आर महादेवन को गलत साबित कर दिया था। जबकि सर्वोच्च न्यायालय के 5 जजों ने सरकार के करोड़ों रुपयों और सर्वोच्च न्यायालय के 10 दिन को बर्बाद करके निष्कर्ष निकाला कि न्यायधीश जे बी पारदीवाला और आर महादेवन ने अपने फैसले में संविधान का उल्लंघन किया। बैठक में...