संदेश

जनवरी 23, 2026 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हल्दर वेंचर लिमिटेड ने एनएसई पर अपने इक्विटी शेयरों को किया सूचीबद्ध

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 24 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  हल्दर वेंचर लिमिटेड, एक प्रमुख एग्री-प्रोसेसिंग और राइस मिलिंग कंपनी, ने आज अपने इक्विटी शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) पर सफलतापूर्वक सूचीबद्ध करने के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। एनएसई पर 10 रुपये अंकित मूल्य के कुल 1,24,38,135 इक्विटी शेयर सूचीबद्ध किए गए हैं, जो कंपनी की कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी 12.43 करोड़ रुपये का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह एनएसई लिस्टिंग हल्दर वेंचर लिमिटेड की भारत की खेती और खाद्य प्रसंस्करण मूल्य श्रृंखला में 100 वर्षों की यात्रा में नया अध्याय है। कंपनी पहली बार 1984 में कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हुई थी, उसके बाद 2016 में बीएसई लिमिटेड के मुख्य बोर्ड पर सूचीबद्ध हुई, और अब एनएसई मेनबोर्ड में शामिल हो गई है, जो भारत का सबसे बड़ा इक्विटी एक्सचेंज है, जिससे इसकी पूंजी बाजार उपस्थिति और मजबूत हुई है। इस महत्‍वपूर्ण उपलब्धि के बारे में, श्री केशब कुमार हल्दर, मैनेजिंग डायरेक्‍टर, हल्दर वेंचर लिमिट...

बाँदा की आरती ने उपजिला अधिकारी से लगाई गुहार

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 24 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),  मुख्य संवाददाता, बाँदा। अमवों थाना बिसण्डा जिला बाँदा की रहने वाली आरती पत्नी स्व० उमाशंकर ने सास ससुर द्वारा मारपीट करने व सम्पूर्ण जमीन बेचने व उक्त की शिकायत थाना बिसण्डा पर करने पर कोई कार्यवाही न होने की शिकायत उपजिला अधिकारी मधेस्य अतरी कि० (बाँदा) से किया। आरती ने बताया पति स्व० उमाशंकर पुत्र चुन्ना की मृत्यु दिनाँक 22-10-25 को हो जाने के कारण सास ससुर द्वारा प्रत्ताडित किया जाता है जब से प्रताडित करते हुए लाठी डण्डो से मारने लगे व गाली गलौज करने लगे हैं सम्पत्ति जो पति को मिलने वाली है उसमें कोई सम्पत्ति न देते हुए सम्पूर्ण सम्पत्ति जिसका गाटा सं 110, 107 का सम्पूर्ण विकय करने को तैयार है जबकि पति अपने पिता के एकलौते सन्तान है। आरती को चिन्ता है कि अगर उक्त व्यक्ति द्वारा जमीन को विकय किया जाता है तो भुखमरी की कगार पर आ जायेगी व बच्चे को लेकर भूखो मरेगी।

इन्दिरा आईवीएफ के नये फर्टिलिटी सेंटर का कानपुर साकेत नगर में हुआ शुभारंभ

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 24 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),  कानपुर। इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने अपने नवीनतम फर्टिलिटी सेंटर का शुभारंभ साकेत नगर कानपुर में किया है, जिससे उत्तर प्रदेश में ग्रुप की उपस्थिति और सुदृढ़ हुई है। इस सेंटर की स्थापना का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को विश्वसनीय, पूर्ण व सुलभ फर्टिलिटी तथा रिप्रोडक्टिव हेल्थकेयर उपलब्ध करवाना और इसका विस्तार करना है। कानपुर के जुही कलां, रेलवे ग्राउंड के सामने साकेत नगर में स्थित यह नया सेंटर अत्याधुनिक तकनीक और इन्दिरा आईवीएफ के स्टेण्डर्ड क्लिनिकल प्रोटोकॉल से सुसज्जित है। यहाँ मरीजों को फर्टिलिटी और असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी से जुड़ी संपूर्ण सेवाएँ व केयर एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष कानपुर शिवराम सिंह उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में डॉ. रमेश चिंटक और डॉ. सुषमा सिंह का सानिध्य प्राप्त हुआ। इन्दिरा आईवीएफ कानपुर सेंटर हेड डॉ. प्रतिभा सिंह और साकेत नगर सेंटर हेड डॉ. तनुज लवानिया सहित कई अन्य गणमान्य लोग भ...