एचएमएसआई ने नई सीबी 125 हॉर्नेट और शाइन 100 डीएक्स को किया पेश

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 3 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गौतमबुद्ध नगर। एचएमएसआई ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में नई सीबी 125 हॉर्नेट और शाइन 100 डीएक्स को पेश किया। नई होंडा CB125 हॉर्नेट की कीमत लिमिटेड पीरियड इंट्रोडक्टरी प्राइस पर ₹1,12,000 रखी गई है, जबकि शाइन 100 DX की कीमत ₹74,100 है (एक्स-शोरूम, नोएडा)। कंपनी ने दोनों मोटरसाइकिलों की मेगा कस्टमर डिलीवरी भी शुरू कर दी है। नई पीढ़ी के राइडर्स को ध्यान में रखते हुए CB125 हॉर्नेट को "Ride Your Rizz" की स्पिरिट के साथ स्पोर्टी स्टाइलिंग और दमदार परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, शाइन 100 DX अपने लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए और भी बेहतर फीचर्स और प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ आती है, जो ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है – "Solid Hai"।ग्राहक इन मोटरसाइकिलों की बुकिंग अपने नजदीकी होंडा अधिकृत डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। होंडा CB125 हॉर्नेट एक आक्रामक स्ट्रीट-स्टाइल डिज़ाइन के साथ आती है और चार आकर्षक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है – पर्ल सायरन ब्लू विद लेमन आइस येलो, पर्ल ...