संदेश

नवंबर 29, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमित सिंह ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , रविवार 30 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के द्वितीय वर्ष के प्रतिभाशाली छात्रअमित सिंहने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्समें कुश्ती मेंस्वर्ण पदकजीतकर विश्वविद्यालय और देश का नाम गौरवान्वित किया है। अमित सिंह की इस ऐतिहासिक सफलता पर विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। छात्र ने इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय केमाननीय कुलपति, कुलसचिव, वित्ताधिकारी, खेल एवं क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार शर्मा, सचिव डॉ. रत्न लाल शर्माऔर अपने गुरुश्री रमेश कुमारके मार्गदर्शन, सहयोग और आशीर्वाद का प्रतिफल बताया और उन सभी का आभार व्यक्त किया।

मनीष मल्होत्रा की फिल्म गुस्ताख़ इश्क़ ने जीता दर्शकों का दिल

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , रविवार 30 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  मनीष मल्होत्रा की नई फ़िल्म ‘गुस्ताख़ इश्क़ – कुछ पहले जैसा’ इन दिनों दर्शकों के बीच खूब सराही जा रही है। नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फ़ातिमा सना शेख़ और शरीब हाशमी अभिनीत यह फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होते ही पुरानी मोहब्बत का एहसास जगाते हुए दर्शकों को फिर से इश्क़ में डूबो रही है। तेज़-तर्रार और चमकदार कहानियों के दौर में ‘गुस्ताख़ इश्क़’ अपने शांत, गहरे और भावनात्मक अंदाज़ से लोगों को इश्क़ महसूस करवाती है। फ़िल्म वह एहसास लौटाती है, जो धीरे-धीरे पनपता है, दिल में ठहरता है और क्रेडिट्स खत्म होने के बाद भी साथ बना रहता है। दर्शक इसे मस्ट वॉच करार दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ़ों की बौछार हो रही है। लोग कह रहे हैं कि यह फ़िल्म कला और जीवन से भरी हुई है बिल्कुल मनीष मल्होत्रा की खासियत की तरह और गुलज़ार साहब के गीतों ने इसे और भी ख़ास बना दिया है। फ़िल्म की कहानी, इसके संवाद और पुरानी शैली की शायरी दर्शकों के लिए किसी मुख्य किरदार से कम नहीं लग रही। वहीं ...