अमित सिंह ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , रविवार 30 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के द्वितीय वर्ष के प्रतिभाशाली छात्रअमित सिंहने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्समें कुश्ती मेंस्वर्ण पदकजीतकर विश्वविद्यालय और देश का नाम गौरवान्वित किया है। अमित सिंह की इस ऐतिहासिक सफलता पर विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। छात्र ने इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय केमाननीय कुलपति, कुलसचिव, वित्ताधिकारी, खेल एवं क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार शर्मा, सचिव डॉ. रत्न लाल शर्माऔर अपने गुरुश्री रमेश कुमारके मार्गदर्शन, सहयोग और आशीर्वाद का प्रतिफल बताया और उन सभी का आभार व्यक्त किया।