गेल (इंडिया) लिमिटेड ने खेल छात्रवृत्ति कार्यक्रम द्वारा युवा खिलाड़ियों को दिया बढ़ावा
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 7 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। गेल (इंडिया) लिमिटेड देश के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और खेल प्रतिभा को निखारने के लिए अपने स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के माध्यम से लगातार अहम भूमिका निभा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उभरते खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें आर्थिक मदद व जरूरी सहयोग देना है, ताकि वे बिना किसी वित्तीय चिंता के अपने प्रशिक्षण पर पूरा ध्यान दे सकें और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें। हाल ही में इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम से जुड़े कई खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। टेबल टेनिस में भारत की उभरती खिलाड़ी दिव्यांशी भौमिक ने इतिहास रचते हुए उज्बेकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स का खिताब जीता। वह पिछले 36 वर्षों में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। 15 वर्षीय दिव्यांशी ने जापान और चीन की खिलाड़ियों को हराकर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। बैडमिंटन में 16 ...