56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रणवीर सिंह ने किया फ़िल्म धुरंधर का प्रमोट
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 1 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। जियो स्टूडियोज़ और B62 स्टूडियोज़ की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘धुरंधर’ ने गोवा में आयोजित 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के मंच पर शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। फ़िल्म के मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह ने समापन समारोह में शिरकत कर फ़िल्म के प्रति बढ़ती उत्सुकता को और मजबूती दी। समारोह के दौरान फ़िल्म का रोमांटिक गीत ‘गहरा हुआ’, जिसे शशवत सचदेव ने संगीतबद्ध किया है और अरिजीत सिंह व अरमान खान ने स्वर दिए हैं, पेश किया गया। इरशाद कामिल के लिखे इस गीत ने दर्शकों के दिलों को छू लिया और इसे जोरदार तालियों से सराहा गया। रणवीर सिंह ने IFFI मंच पर गीत पेश किए जाने पर खुशी जताई और टीज़र, ट्रेलर व गानों को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स पर धन्यवाद दिया। फ़िल्म के निर्देशक आदित्य धर की प्रशंसा करते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि उनकी नेशनल अवॉर्ड विजेता फ़िल्म ‘URI: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को दुनिया ने खूब सराहा है, और ‘धुरंधर’ भी एक ऐसी ही भव्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सिनेमाई अनुभूति देने...