हर्ष मल्होत्रा ने यशोदा मेडिसिटी और इंट्यूटिव में डुअल बे रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 14 जुलाई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। रोगियों के इलाज और देखभाल में उत्कृष्टता के लिए मशहूर यशोदा मेडिसिटी ने न्यूनतम इनवेसिव देखभाल और रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी में वैश्विक अग्रणी इंट्यूटिव के साथ साझेदारी में इंदिरापुरम, गाजियाबाद में एक अत्याधुनिक रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी (आरएएस) प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया है। इस अत्याधुनिक केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री, श्री हर्ष मल्होत्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री, श्री सुनील शर्मा की उपस्थिति में किया। यह प्रशिक्षण केंद्र शल्य चिकित्सकों (सर्जन) और देखभाल टीमों को यूरोलॉजी, स्त्री रोग, सामान्य शल्य चिकित्सा जैसी विभिन्न विशेषज्ञताओं में रोबोटिक-सहायता प्राप्त सर्जरी के कौशल से लैस करेगा। यशोदा मेडिसिटी, इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद और इंट्यूटिव की इस साझेदारी का उद्देश्य उन्नत टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण प्रदान कर और देश भर में एक मजबूत, भविष्योन्मुख सर्जिकल पारितंत्र विकसित कर भारत में रोब...