डिज़ाइनर रोज़ी अहलूवालिया ने खादी दिखाते हुए फैशन कल्चरल शो किया होस्ट
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 6 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। डॉ.अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर ने मशहूर डिज़ाइनर रोज़ी अहलूवालिया के साथ मिलकर खादी दिखाते हुए एक ऐतिहासिक फैशन कल्चरल शो को सफलतापूर्वक होस्ट किया, जिसमें सबको साथ लेकर चलने, पहचान और भारत की रिच टेक्सटाइल विरासत का जश्न मनाया गया। मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट के सपोर्ट से और डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के डायरेक्टर कर्नल आकाश पाटिल की लीडरशिप में ऑर्गनाइज़ किए गए इस इवेंट की दमदार थीम थी: “वी द पीपल। कर्नल पाटिल के गाइडेंस और सोशली प्रोग्रेसिव इनिशिएटिव्स के प्रति कमिटमेंट ने यह पक्का किया कि यह शोकेस रिप्रेजेंटेशन, एम्पावरमेंट और कल्चरल प्राइड के लिए एक मीनिंगफुल प्लेटफॉर्म बने। उनके हौसले ने इस ऐतिहासिक इवेंट के लिए स्टेकहोल्डर्स, डिज़ाइनर्स और कम्युनिटी की आवाज़ों को एक साथ लाने में अहम भूमिका निभाई। शोकेस में ट्रांसजेंडर मॉडल्स ने खादी के कपड़ों में रैंप वॉक किया, जिससे रिप्रेजेंटेशन को नई परिभाषा मिली और इंडियन फैशन में डाइवर्सिटी के लिए एक नया बेंचम...