संदेश

मई 16, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सफल टैलेंट स्काउटिंग इवेंट ने छात्रों को किया आकर्षित

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ने 6 और 7 मई, 2025 को त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपना वार्षिक टैलेंट स्काउटिंग इवेंट सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस वर्ष के आयोजन में भारत भर के 10 से अधिक राज्यों से प्रभावशाली भागीदारी देखी गई, जो दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल की तेज़ी से बढ़ती मान्यता को दर्शाता है। दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 6वीं से 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए परीक्षण आयोजित करना था। पहले दिन बॉक्सिंग, तैराकी, भारोत्तोलन और कुश्ती के लिए लेवल 1 और लेवल 2 टेस्ट पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया गया, जबकि दूसरे दिन तीरंदाजी, शूटिंग, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस के लिए टेस्ट शामिल थे।  दोनों दिन एथलेटिक्स और बैडमिंटन के ट्रायल आयोजित किए गए, जिन्हें कक्षा-वार विभाजित किया गया - कक्षा 6, 7 और 11 के लिए पहला दिन और कक्षा 8 और 9 के लिए दूसरा दिन। युवा खेल प्रेमियों ने इन सभी विषयों में अपने कौशल का प्रदर्शन बड़े उत्साह के साथ किया। प्रतिभागियों ने एक व्यापक मूल्यां...

अमेरिकी दूतावास के अधिकारी श्री जोनाथन हेमर ने यशोदा मेडिसिटी का किया दौरा

चित्र
सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  यशोदा मेडिसिटी, एक प्रसिद्ध स्वास्थ्य सेवा संस्थान जो अपने असाधारण रोगी देखभाल के लिए जाना जाता है, ने भारत में अमेरिकी दूतावास में वाणिज्यिक मामलों के मंत्री परामर्शदाता श्री जोनाथन हेमर का अपने प्रमुख स्वास्थ्य सेवा केंद्र में स्वागत किया, जो जल्द ही जनता के लिए खुल जाएगा। इस दौरे ने यशोदा मेडिसिटी के विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे नैदानिक ​​क्षमताओं और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में बढ़ते वैश्विक पदचिह्न को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया। श्री हेमर ने अस्पताल का दौरा किया नेतृत्व टीम के साथ बातचीत की और चिकित्सा पर्यटन और चिकित्सा आउटसोर्सिंग को बढ़ाने में संस्थान के प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉ. पी.एन. अरोड़ा और डॉ. उपासना अरोड़ा के नेतृत्व में यशोदा मेडिसिटी ने विश्व स्तरीय चिकित्सा देखभाल चाहने वाले अंतरराष्ट्रीय रोगियों के लिए खुद को एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थापित किया है। 1,200 बिस्तरों वाले 8+ एकड़ में फैले इस अस्पताल में व्यापक मल्टी-स्पेशलिटी और क्वाटरनेरी केयर सेवाएँ उपलब्...

दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन करेगा दिल्ली गेम्स 2025 का आयोजन

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली गेम्स 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। यह मल्टी-स्पोर्ट्स मेगा इवेंट 11,000 से अधिक एथलीट्स को एक मंच प्रदान करेगा, जो 40 से अधिक खेल विधाओं में 20 मई 2025 को 25 से ज्यादा स्थानों पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस अवसर पर श्री कुलदीप वत्स, अध्यक्ष, दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन, स्पेशल सीपी, आई.पी.एस., अजय चौधरी, अतिरिक्त अध्यक्ष, स्पेशल सीपी, आई.पी.एस., मधुर वर्मा, अतिरिक्त अध्यक्ष, मुकेश कालिया, उपाध्यक्ष, दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन, श्री  राकेश  गुप्ता, जनरल  सेक्रेटरी, दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन , सरोज शर्मा, कोषाध्यक्ष, दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन, योगेश वर्मा, समन्वयक, दिल्ली गेम्स, संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष, दिल्ली गेम्स 2025 उपस्थित होंगे। सरकारी सहयोग और फंडिंग पर श्री कुलदीप वत्स ने कहा दिल्ली सरकार ने सभी प्रतिभागियों के लिए 11,000 टी-शर्ट और ट्रैक सूट उपलब्ध कराए हैं। राज्य सरकार ने इस आयो...

हार्पिक ने ड्रेन क्लीनर हार्पिक ड्रेनएक्सपर्ट किया लॉन्च

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  भारत की अग्रणी वैश्विक उपभोक्ता स्वास्थ्य और स्वच्छता कंपनी रेकिट ने अपनी ड्रेन क्लीनर श्रेणी में एकदम नए हार्पिक ड्रेनएक्सपर्ट के साथ क्रांतिकारी नया फॉर्मूला लॉन्च करने की घोषणा की है। यह सफल उत्पाद सुविधा को फिर से परिभाषित करता है, उपभोक्ताओं के लिए भारत का सबसे तेज़ ड्रेन क्लीनर* लेकर आता है, जो सिर्फ़ 15 मिनट^ में रसोई की नालियों को साफ कर देता है। भारत के सबसे विश्वसनीय स्वच्छता ब्रांडों में से एक के रूप में, हार्पिक ने हमेशा लाखों परिवारों को उनके दैनिक संघर्षों के लिए अत्याधुनिक समाधान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है। एकदम नए हार्पिक ड्रेनएक्सपर्ट के साथ, ब्रांड अब रसोई की रुकावटों के लिए भारत का सबसे बेहतर और सबसे तेज़ ड्रेन क्लीनिंग इनोवेशन बाजार में लेकर आया है। जाम नालियां एक आम घरेलू समस्या है जो दैनिक जीवन में बाधा डाल सकती हैं। प्लंजर और तार जैसे पारंपरिक समाधान और बेकिंग सोडा या गर्म पानी जैसे घरेलू उपचार गंदे, अप्रभावी और समय लेने वाले होते हैं। प...

नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में पहले डायरेक्टर्स कट के शुभारंभ की घोषणा

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),  गौतमबुद्ध नगर। भारत की सबसे बडी और प्रीमियम सिनेमा एक्‍सबिशन कंपनी PVR INOX ने अपनी लग्जरी आर्म- द लग्जरी कलेक्शन के अंतर्गत नोएडा में डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में अपने पहले डायरेक्टर्स कट के शुभारंभ की घोषणा की है जिसमें दर्शक उत्तर भारत की सबसे शानदार और तकनीकी रूप से उन्नत स्क्रीन पर इस महान जासूसी फिल्‍म का परम आनंद ले सकेंगे। डीएलएफ के सहयोग से यह ऐतिहासिक पहल नोएडा के बेहतरीन लक्‍जरी सिनेमा के युग की शुरूआत करती है, यह भारत में पांचवें डायरेक्टर्स कट की शुरुआत को इंगित करता है और सिनेमा देखने का एक नया बैंचमार्क स्थापित करता है।  DLF मॉल ऑफ इंडिया में PVR INOX डायरेक्टर्स कट, 215 मेहमानों के अनुभव को यादगार बनाने के  लिए बेहतरीन तरीके से डिज़ाइन किए गए पांच ऑडिटोरियम की मदद से लक्जरी सिनेमा को नए सिरे से  परिभाषित करता है। प्रत्येक थिएटर में 4K लेजर प्रोजेक्शन, 7.1 डॉल्बी सराउंड साउंड और नेक्‍स्‍ट-जेन 3D सहित अत्याधुनिक तकनीक, आराम के लिए आलीशान लेदर रिक्लाइनर हैं...

लावा डेज़ में अग्नि-3 पर पाएँ सीधे ₹5,000 की छूट

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  भारत में स्मार्टफोन का निर्माण करने वाली प्रमुख स्वदेशी कंपनी, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने दमदार 5G स्मार्टफोन अग्नि-3 पर सीमित समय के लिए बेहद रोमांचक ऑफ़र की घोषणा की है, जो इस महीने लावा डेज़ के दौरान सिर्फ़ अमेज़न पर उपलब्ध है। ग्राहक अब देश के प्रमुख बैंकों के ऑफ़र के ज़रिये सीधे ₹5,000 की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे मिड-प्रीमियम 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में अग्नि-3 और भी अधिक आकर्षक विकल्प बन गया है। लावा अग्नि 3, जिसकी वैरिएंट के अनुसार कीमत मूल रूप से ₹20,999 / ₹22,999 / ₹24,999 है, जो अब अमेज़न इंडिया पर विशेष रूप से ₹5,000 की सीधी छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत घटकर सिर्फ़ ₹15,999 हो गई है। सीमित समय के लिए उपलब्ध यह प्रस्ताव 10 मई से 18 मई, 2025 तक अग्नि-3 के सभी मॉडलों पर मान्य है। यह छूट HDFC, ICICI या एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड ईएमआई के ज़रिये किए जाने वाले सभी ट्रांजैक्शन पर लागू है। लावा अग्नि-3 को अक्टूबर ...

नक़ली टाटा के सामान बनाने व बेचने वालों पर पुलिस की छापे-मारी

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  बसरेहर पुलिस ने प्रोटेक्ट आइ पी कंपनी की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए  नकली टाटा मोटर्स, प्रोडक्ट बेचने व बनाने वालो पर पुलिस की छापेमारी करते हुए कार्यवाही करते हुए मुक़दमा दर्ज किया। टाटा मोटर्स द्वारा अधिकृत प्रोटेक्ट आई.पी कंपनी के जाँच अधिकारी ने शिकायत दर्ज करायी थी कि  basrehar एरिया में टाटा मोटर्स व  अन्य ब्रांडेड कंपनियों का नकली समान बना व  बेच रहे है ।जिस पर पुलिस ने रेड डाल कर भारी मात्रा में टाटा मोटर्स का  नकली माल जब्त कर केस दर्ज किया गया।

दिल्ली में मोनिन कॉफी क्रिएटिविटी कप 2025 की हुई शुरुआत

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  मोनिन कॉफी क्रिएटिविटी कप (एमसीसीसी) 2025 आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। इसका इस वर्ष का थीम, ‘अल्केमी ऑफ फ्लेवर्स ए फ्यूजन ऑफ मोनिन एंड एक्वीजिट कॉफी’ है, जो भारत के सबसे रचनात्मक कॉफी पेशेवरों को सामने लाएगा। सीरप और बेवरेज सॉल्युशन के क्षेत्र में वैश्विक दिग्गज कंपनी मोनिन इंडिया द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता बरिस्ता को अपनी कल्पना, कौशल, स्वाद नवाचार और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक आकर्षक प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। क्षेत्रीय और राष्ट्रीय, दोनों स्तरों पर विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे, जिसमें ग्रैंड फिनाले विजेता को वैश्विक कॉफी अनुभव और अंतरराष्ट्रीय फार्म का दौरा करने का मौका मिलेगा। मोनिन के बेवरेज सॉल्युशन के पोर्टफोलियो का उपयोग करके मॉकटेल तैयार करने के लिए एमसीसीसी 2025 को देश भर से हजारों प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। इनमें से 15 फाइनलिस्ट दिल्ली रीजनल राउंड में प्रतिस्पर्धा करने के लिए चुने गए, जिससे राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता की आधिकारिक शुरुआत हुई। रचना...

प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर बिसलेरी इंटरनेशनल, एनबीटी और सीईई ने 48 भाषाओं में शैक्षिक पुस्तक लॉन्च करने के लिए किया संयुक्त समझौता

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने देश भर के स्कूलों के लिए प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर एक शैक्षिक पुस्तक बनाने और बांटने के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया (NBT) और सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (CEE) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। युवाओं में स्थिरता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य के साथ यह पुस्तक, बिसलेरी और सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (सीईई) के सहयोग से एनबीटी द्वारा बनाई जाएगी। बिसलेरी 48 भाषाओं में 1 लाख पुस्तकों के प्रकाशन को प्रायोजित करेगा। ये पुस्तकें अगले दो वर्षों में देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में वितरित की जाएंगी। भारत के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक समारोह में बिसलेरी इंटरनेशनल के सीईओ श्री एंजेलो जॉर्ज और नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक श्री युवराज मलिक ने औपचारिक रूप से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेंटर फॉर एनवायरनमेंटल एजुकेशन के संस्थापक और निदेशक श्री कार्तिकेय साराभाई उपस...

हरित अवसंरचना इंटेग्रटिंग ग्रीन स्पेसेस ईंटो पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्बैटिंग क्लाइमेट चेंज (MGICCC), बकौली, दिल्ली द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला “सार्वजनिक अवसंरचना योजना में हरित स्थलों का एकीकरण विषय पर 13 से 15 मई, 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इसमें दिल्ली  से लगभग  30 क्लास-I सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का शुभारंभ संस्थान के निदेशक श्री सौरभ शर्मा, आईएफएस व उपनिदेशक श्री अंकित कुमार, आईएफएस द्वारा दीप प्रज्वलन एवं हरित टोकन भेंट कर किया गया। 6 तकनीकी सत्रों में प्रो. मुकेश राणा, श्री राकेश झा व डॉ. अजय कुमार तथा डॉ. नरेंद्र कुमार (स्वावलंबन NGO) ने सामुदायिक भागीदारी और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की रणनीतियों पर व्याख्यान दिया एवं हरित अवसंरचना की अवधारणाओं, जलवायु परिवर्तन के प्रति अनुकूलन, एवं दिल्ली-एनसीआर में हरित स्थलों के प्रभावों पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला का उद्देश्य शहरी विकास और जलवायु लचीलापन (Climate Resilience) में हरित अवसंरचना की भूमिका पर अधिकारियो...