दिल्ली कॉमिक कॉन की धमाकेदार शुरुआत
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , रविवार 7 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े पॉप कल्चर फेस्टिवलों में से एक है दिल्ली कॉमिक कॉन शुरू हो चुका है और वीकेंड के लिए शहर को एक पूरे पॉप-कल्चर ज़ोन में बदल रहा है। मारुति सुज़ुकी एरीना द्वारा प्रस्तुत, क्रंचीरोल द्वारा पावर्ड और एन्ड्रॉयड के साथ एसोसिएशन में आयोजित इस दिल्ली एडिशन की शुरुआत 5 दिसंबर से एनएसआईसी एग्ज़ीबिशन ग्राउंड्स, ओखला में हुई, जहां कॉमिक्स, एनीमे, मंगा, गेमिंग, स्टोरीटेलिंग और इनके बीच की हर दुनिया के लिए तीन दिनों का यादगार उत्सव वादा करता है। दिल्ली कॉमिक कॉन के पहले दिन की ऊर्जा सुबह से लगातार बढ़ती गई, क्योंकि फैंस दोस्तों और परिवार के साथ पहुंचते गए और माहौल में डूबते चले गए। ग्राउंड उत्साहित बातचीतों से गूंजता रहा, जहां दर्शक मशहूर कॉमिक राइटर्स और इलस्ट्रेटर्स से मिलते दिखे, बुक स्टेशनों पर अपनी पसंदीदा एनीमे और मंगा सीरीज तलाशते नजर आए और नई कहानियों के पन्नों में खोने लगे। अंतरराष्ट्रीय गेस्ट लाइन-अप में क्लो होलिंग्स, जिन्हें ओवरवॉच में विडोमेकर की आवाज ...