आरईसी का मुनाफा वित्त वर्ष 2025 में ₹15,713 करोड़

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 10 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। आरईसी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष के लिए लेखापरीक्षित एकल और समेकित वित्तीय परिणामों को मंजूरी दे दी। इसकी जानकारी पत्रकारों को संवाददाता सम्मेलन में दिया और आगे बताया सभी क्षेत्रों में वृद्धि, ऋण परिसंपत्तियों पर ब्याज दरों को पुनः निर्धारित करने और वित्त लागत के प्रभावी प्रबंधन के कारण, आरईसी अपने स्प्रेड और एनआईएम को बनाए रखने में सक्षम है, जिसके परिणामस्वरूप 31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए कर के बाद 15,713 करोड़ रुपये का मजबूत लाभ हुआ है। परिणामस्वरूप, 31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए प्रति शेयर आय (ईपीएस) 31 मार्च 2024 को 53.11 रुपये प्रति शेयर की तुलना में बढ़कर 59.55 रुपये (वार्षिकीकृत) प्रति शेयर हो गई। ऋण पुस्तिका यानी प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति (एयूएम) ने अपनी वृद्धि की गति को बनाए रखा है और 31 मार्च 2024 तक ₹5.09 लाख करोड़ के मुकाबले 31 मार्च 2025 तक निरंतर आधार पर बढ़कर ₹5.66 लाख करोड़ हो गई है। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2024-2...