सिंधी समाज अपनी संस्कृति को बचाने के लिए भूलेंगे अपने मतभेद
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 16 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित मासिक भंडारे के अवसर पर सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया (उत्तर भारत) के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी ने पत्रकारों से कहा सभी सरकारों ने भारत के सिंधी समाज को उनकी लुप्त होती संस्कृति, भाषा, वेशभूषा, खानपान, इत्यादि को बचाने की मांग पर उनसे वादा तो करती पर समय निकलने पर अपना वादा भूल जाती है। सिंधी समाज भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय से ही अपना सिंध राज्य की मांग और 26 जनवरी की झांकी में सिंध राज्य की झांकी को शामिल करने के साथ-साथ सिंधी समाज के भगवान चेटीचंड के अवतार दिवस पर एक छुट्टी की मांग करते आये है जबकि भगवान चेटीचंड के अवतार दिवस नववर्ष विक्रम संवत पर एक छुट्टी देना वर्तमान की केंद्र सरकार के लिए राजनितिक लाभदायक भी है कियोंकि उसी दिन हिंदू नववर्ष का पहला दिन होता है इसलिए भगवान चेटीचंड के अवतार दिवस छुट्टी देने से सिंधी समाज के साथ सभी हिन्दू समाज में ख़ुशी की लहर दौड़ जायेगी। उन्होंने आगे कहा अब सभी सिंधी समाज अपनी आपसी और राजनितिक...