अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पॉकेट 7 सेक्टर 82 में योग शिविर का आयोजन
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, रविवार 22 जून 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गौतमबुद्ध नगर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ईडब्लूएस पाॅकेट 7 सैक्टर 82 में योग शिविर का आयोजन किया गया। आरडब्लूए द्वारा आयोजित शिविर में पॉकेट वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। योग दिवस के मौके पर योगाचार्य कमल पात्रा एवं रमेश चन्द शर्मा द्वारा सूर्य नमस्कार, अनुलोम- विलोम, कपालभाती सहित कई तरह के योगासन कराए गये और उनके द्वारा होने वाले लाभ की जानकारी भी दी गयी। इस मौके पर आरडब्लूए अध्यक्ष राघवेन्द्र दुबे ने कहा कि योग हमारी प्राचीन परम्परा है। आज के परिवेश में नियमित योग द्वारा शरीर, मन एवं मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखा जा सकता है। बढ़ता प्रदूषण, अनियमित दिनचर्या, फास्ट फूड की ओर बढ़ता रुझान लोगों को बीमार बना रहा है और ऐसे में रोजाना योग करना शरीर को बीमारियों से दूर रखता है। उन्होने बताया कि पाॅकेट वासियों ने योग को जीवन का नियमित हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष रवि राघव, कोषाध्यक्ष सुशील पाल, शिववृत तिवारी, गोरे लाल, अनूप सिंह, सुभाष शर्मा, रमेश शर्मा, उमाकांत त्रिपाठी, विष्णु शर्मा, अंगद सिंह, पप्पू सिंह, दीपक मेहरा, संगम प्रसाद मिश्रा, सर्वेश तिवारी, दिनेश पाठक, प्रद्युम्न श्रीवास्तव, संजय पांडे, गुड्डू चौधरी, राजेश पाठक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें