गेल ने रचा इतिहास, बनी पहली सरकारी कंपनी जिसने अपनाई एसएपी की क्लाउड तकनीक
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शनिवार 28 जून 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। गेल (इंडिया) लिमिटेड ने 25 जून 2025 को एसएपी एस/4 हाना को सफलतापूर्वक शुरू किया। इस औपचारिक लॉन्च को श्री संदीप कुमार गुप्ता, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, गेल ने किया। इस अवसर पर श्री आर.के. जैन (निदेशक - वित्त), श्री दीपक गुप्ता (निदेशक - प्रोजेक्ट्स), श्री आयुष गुप्ता (निदेशक - मानव संसाधन), श्री संजय कुमार (निदेशक - विपणन), श्री राजीव कुमार सिंघल (निदेशक बिजनेस डेवलपमेंट) और श्री रजनेश सिंह (मुख्य सतर्कता अधिकारी) भी मौजूद रहे। इस ऐतिहासिक पल में एसएपी, इंडियन सबकॉन्टिनेंट के प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मनीष प्रसाद और गेल व एसएपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। यह गेल की डिजिटल परिवर्तन यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस मौके पर गेल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप कुमार गुप्ता ने कहा यह एक रणनीतिक कदम है, जो हमें अपने ग्राहकों, कर्मचारियों और भागीदारों को और बेहतर सेवाएं देने में मदद करेगा। नवोदय नाम से शुरू की गई इस पहल के साथ, गेल यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला महा-रत्न पीएसयू बन गया है। तमाम जटिलताओं के बावजूद, इस सिस्टम को लागू करने और डेटा माइग्रेशन का कार्य तय एक साल की समयसीमा में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
गेल के निदेशक (वित्त) श्री राकेश कुमार जैन ने इस नई व्यवस्था के फायदों को बताते हुए कहा, “क्लाउड आधारित इस इंटेलिजेंट ईआरपी सिस्टम की शुरुआत सिर्फ तकनीक का बदलाव नहीं है, बल्कि यह गेल को और ज्यादा मजबूत, स्मार्ट और सक्षम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। एक मजबूत और लचीले क्लाउड प्लेटफॉर्म पर आधारित यह रणनीतिक बदलाव, गेल के पुराने ईसीसी सिस्टम से पूरी तरह नए जमाने के एसएपी एस/4 हाना क्लॉउड में स्थानांतरण है। इससे गेल की आईटी प्रणाली और भी सशक्त बनी है, जो भविष्य की वृद्धि और नवाचार के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगी। अपने संबोधन में एसएपी (इंडियन सबकॉन्टिनेंट) के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मनीष प्रसाद ने कहा यह महत्वपूर्ण उपलब्धि गेल को कार्यक्षमता और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद करेगी और उसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। इस पहल के साथ, गेल अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और एडवांस ऑटोमेशन जैसी स्मार्ट तकनीकों का बेहतर उपयोग करने की स्थिति में आ गया है। यह कदम संचालन में उत्कृष्टता, डिजिटल नवाचार और बदलते बिजनेस माहौल में मजबूती के प्रति गेल की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें